Moradabad News: सुबह कोहरे की चादर, दिन में धूप से मिली राहत

मुरादाबाद। मुरादाबाद में मंगलवार को मौसम ने एक बार फिर करवट बदली। सुबह घना कोहरा छाए रहने से दृश्यता काफी कम रही, जिससे आम जनजीवन के साथ यातायात भी प्रभावित हुआ। सड़कों पर वाहन धीमी रफ्तार से चलते दिखे और कई इलाकों में जाम जैसी स्थिति बन गई। स्कूल जाने वाले बच्चों, दफ्तर जाने वाले कर्मचारियों और मॉर्निंग वॉक पर निकलने वालों को कोहरे और ठंड का सामना करना पड़ा।

सुबह ठंडी हवाओं के कारण गलन और बढ़ गई। लोग गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आए, वहीं चाय की दुकानों और अलाव के आसपास भीड़ देखी गई। बुजुर्गों और बच्चों पर सर्दी का असर अधिक दिखाई दिया। चिकित्सकों का कहना है कि मौसम में लगातार हो रहे बदलाव के चलते सर्दी, खांसी और बुखार जैसी समस्याएं बढ़ रही हैं, इसलिए सतर्कता जरूरी है।

यह भी पढ़े - भारत–दक्षिण अफ्रीका मैच रद्द होने पर बोले अखिलेश यादव, कहा, फॉग नहीं स्मॉग वजह, भाजपा जिम्मेदार

हालांकि, दोपहर में मौसम ने राहत दी। धूप निकलते ही ठंड का असर कुछ कम हुआ और लोग छतों, पार्कों व खुले स्थानों पर धूप सेंकते नजर आए। पिछले दिनों से गीले पड़े कपड़े भी धूप निकलने के बाद सूखने लगे। बाजारों में दोपहर के समय रौनक बढ़ी और लोगों की आवाजाही सामान्य होती दिखी।

मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को मुरादाबाद का अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। विभाग ने आने वाले दिनों में सुबह और रात के समय कोहरा बने रहने की संभावना जताई है। साथ ही ठंडी हवाओं के चलते गलन बढ़ने की आशंका है।

बढ़ती सर्दी का असर दिहाड़ी मजदूरों और खुले में काम करने वालों पर भी साफ दिख रहा है। सुबह जल्दी काम पर निकलने वालों को कड़ाके की ठंड से जूझना पड़ रहा है। प्रशासन की ओर से जरूरतमंदों के लिए रैन बसेरों और अलाव की व्यवस्था की गई है, ताकि उन्हें परेशानी न हो।

खबरें और भी हैं

Latest News

आत्मनिर्भर यूपी की मिसाल: मोरिंगा मॉडल से ग्रामीण महिलाएं बनीं स्वावलंबी, हर माह 10 हजार तक की कमाई आत्मनिर्भर यूपी की मिसाल: मोरिंगा मॉडल से ग्रामीण महिलाएं बनीं स्वावलंबी, हर माह 10 हजार तक की कमाई
लखनऊ। योगी आदित्यनाथ के आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश विजन का असर अब गांवों तक साफ दिखने लगा है। लखनऊ, अयोध्या, बाराबंकी,...
प्रयागराज को मिली 6 इलेक्ट्रिक बसों की सौगात, इन रूट्स पर होगा संचालन
नशे के हॉटस्पॉट्स पर सरकार की सख्ती: स्कूल-कॉलेज और हॉस्टल के आसपास ड्रग्स पर जीरो टॉलरेंस, मुख्य सचिव के कड़े निर्देश
लखनऊ हाईकोर्ट का अहम फैसला: फेंसिडिल कफ सिरप मामले में विभोर राणा और विशाल सिंह को अंतरिम जमानत
ISRO की ऐतिहासिक उपलब्धि: ब्लूबर्ड ब्लॉक-2 सैटेलाइट का सफल प्रक्षेपण, सबसे बड़े कमर्शियल कम्युनिकेशन उपग्रह ने बनाया नया कीर्तिमान
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.