- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- मुरादाबाद
- Moradabad News: सुबह कोहरे की चादर, दिन में धूप से मिली राहत
Moradabad News: सुबह कोहरे की चादर, दिन में धूप से मिली राहत
मुरादाबाद। मुरादाबाद में मंगलवार को मौसम ने एक बार फिर करवट बदली। सुबह घना कोहरा छाए रहने से दृश्यता काफी कम रही, जिससे आम जनजीवन के साथ यातायात भी प्रभावित हुआ। सड़कों पर वाहन धीमी रफ्तार से चलते दिखे और कई इलाकों में जाम जैसी स्थिति बन गई। स्कूल जाने वाले बच्चों, दफ्तर जाने वाले कर्मचारियों और मॉर्निंग वॉक पर निकलने वालों को कोहरे और ठंड का सामना करना पड़ा।
हालांकि, दोपहर में मौसम ने राहत दी। धूप निकलते ही ठंड का असर कुछ कम हुआ और लोग छतों, पार्कों व खुले स्थानों पर धूप सेंकते नजर आए। पिछले दिनों से गीले पड़े कपड़े भी धूप निकलने के बाद सूखने लगे। बाजारों में दोपहर के समय रौनक बढ़ी और लोगों की आवाजाही सामान्य होती दिखी।
मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को मुरादाबाद का अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। विभाग ने आने वाले दिनों में सुबह और रात के समय कोहरा बने रहने की संभावना जताई है। साथ ही ठंडी हवाओं के चलते गलन बढ़ने की आशंका है।
बढ़ती सर्दी का असर दिहाड़ी मजदूरों और खुले में काम करने वालों पर भी साफ दिख रहा है। सुबह जल्दी काम पर निकलने वालों को कड़ाके की ठंड से जूझना पड़ रहा है। प्रशासन की ओर से जरूरतमंदों के लिए रैन बसेरों और अलाव की व्यवस्था की गई है, ताकि उन्हें परेशानी न हो।
