लखनऊ हाईकोर्ट का अहम फैसला: फेंसिडिल कफ सिरप मामले में विभोर राणा और विशाल सिंह को अंतरिम जमानत

लखनऊ। लखनऊ हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने फेंसिडिल कफ सिरप से जुड़े मामले में दो सगे भाइयों विभोर राणा और विशाल सिंह को अंतरिम जमानत प्रदान कर दी है। कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 5 जनवरी 2026 की तारीख तय की है। इससे पहले राज्य सरकार ने जमानत याचिकाओं का विरोध करते हुए आपत्ति दाखिल करने के लिए समय मांगा था।

यह आदेश न्यायमूर्ति करुणेश सिंह पवार की एकल पीठ ने अभियुक्तों की ओर से पृथक-पृथक दाखिल जमानत याचिकाओं पर पारित किया। कोर्ट ने अंतरिम जमानत देते हुए इस तथ्य को अहम माना कि जिस ट्रक से दवाइयों की बरामदगी दिखाई गई थी, उसके चालक/अभियुक्त शैलेंद्र आर्य को पहले ही 26 जून 2024 को जमानत मिल चुकी है।

यह भी पढ़े - UP: शिक्षिका को मातृत्व अवकाश न देने का मामला, बीएसए हाईकोर्ट में तलब

इसके अलावा, सह-अभियुक्त पवन गुप्ता और देवेंद्र कुमार विश्वकर्मा को भी इसी मामले में जमानत दी जा चुकी है। अदालत ने यह भी संज्ञान लिया कि इसी तरह के एक अन्य प्रकरण में एनडीपीएस अधिनियम के तहत अपराध न बन पाने के आधार पर अभियुक्तों को आरोपमुक्त किया गया था।

कोर्ट ने पाया कि वर्तमान अभियुक्तों के नाम केवल सह-अभियुक्त बिट्टू कुमार और सचिन कुमार के बयानों के आधार पर सामने आए हैं, जबकि उनके पास से कोई प्रत्यक्ष बरामदगी नहीं हुई। उल्लेखनीय है कि पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को 13 नवंबर 2025 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

खबरें और भी हैं

Latest News

आत्मनिर्भर यूपी की मिसाल: मोरिंगा मॉडल से ग्रामीण महिलाएं बनीं स्वावलंबी, हर माह 10 हजार तक की कमाई आत्मनिर्भर यूपी की मिसाल: मोरिंगा मॉडल से ग्रामीण महिलाएं बनीं स्वावलंबी, हर माह 10 हजार तक की कमाई
लखनऊ। योगी आदित्यनाथ के आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश विजन का असर अब गांवों तक साफ दिखने लगा है। लखनऊ, अयोध्या, बाराबंकी,...
प्रयागराज को मिली 6 इलेक्ट्रिक बसों की सौगात, इन रूट्स पर होगा संचालन
नशे के हॉटस्पॉट्स पर सरकार की सख्ती: स्कूल-कॉलेज और हॉस्टल के आसपास ड्रग्स पर जीरो टॉलरेंस, मुख्य सचिव के कड़े निर्देश
लखनऊ हाईकोर्ट का अहम फैसला: फेंसिडिल कफ सिरप मामले में विभोर राणा और विशाल सिंह को अंतरिम जमानत
ISRO की ऐतिहासिक उपलब्धि: ब्लूबर्ड ब्लॉक-2 सैटेलाइट का सफल प्रक्षेपण, सबसे बड़े कमर्शियल कम्युनिकेशन उपग्रह ने बनाया नया कीर्तिमान
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.