- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- लखनऊ हाईकोर्ट का अहम फैसला: फेंसिडिल कफ सिरप मामले में विभोर राणा और विशाल सिंह को अंतरिम जमानत
लखनऊ हाईकोर्ट का अहम फैसला: फेंसिडिल कफ सिरप मामले में विभोर राणा और विशाल सिंह को अंतरिम जमानत
लखनऊ। लखनऊ हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने फेंसिडिल कफ सिरप से जुड़े मामले में दो सगे भाइयों विभोर राणा और विशाल सिंह को अंतरिम जमानत प्रदान कर दी है। कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 5 जनवरी 2026 की तारीख तय की है। इससे पहले राज्य सरकार ने जमानत याचिकाओं का विरोध करते हुए आपत्ति दाखिल करने के लिए समय मांगा था।
इसके अलावा, सह-अभियुक्त पवन गुप्ता और देवेंद्र कुमार विश्वकर्मा को भी इसी मामले में जमानत दी जा चुकी है। अदालत ने यह भी संज्ञान लिया कि इसी तरह के एक अन्य प्रकरण में एनडीपीएस अधिनियम के तहत अपराध न बन पाने के आधार पर अभियुक्तों को आरोपमुक्त किया गया था।
कोर्ट ने पाया कि वर्तमान अभियुक्तों के नाम केवल सह-अभियुक्त बिट्टू कुमार और सचिन कुमार के बयानों के आधार पर सामने आए हैं, जबकि उनके पास से कोई प्रत्यक्ष बरामदगी नहीं हुई। उल्लेखनीय है कि पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को 13 नवंबर 2025 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
