आत्मनिर्भर यूपी की मिसाल: मोरिंगा मॉडल से ग्रामीण महिलाएं बनीं स्वावलंबी, हर माह 10 हजार तक की कमाई

लखनऊ। योगी आदित्यनाथ के आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश विजन का असर अब गांवों तक साफ दिखने लगा है। लखनऊ, अयोध्या, बाराबंकी, सुल्तानपुर और सीतापुर में मोरिंगा आधारित आजीविका मॉडल के जरिए एक हजार से अधिक ग्रामीण महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं।

मोरिंगा की पत्तियों, बीजों और छाल की प्राथमिक प्रोसेसिंग से जुड़कर महिलाएं न केवल नियमित आय अर्जित कर रही हैं, बल्कि स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन की मजबूत मिसाल भी पेश कर रही हैं। इस पहल की अगुवाई जेवीकेएस बायो एनर्जी फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड कर रही है। एफपीओ की निदेशक डॉ. कामिनी सिंह के अनुसार, सीतापुर के सिधौली ब्लॉक के ग्राम गाजीपुर समेत कई जिलों की महिलाएं इस मॉडल से जुड़ी हैं।

यह भी पढ़े - बलिया में भीषण हादसा: बेकाबू कार घर में घुसी, दो की दर्दनाक मौत, दो गंभीर घायल

सीमा देवी, बउआ देवी, शालिनी देवी, ममता देवी, पूनम देवी, प्रियंका और राजकुमारी जैसी महिलाएं समूह में काम सीखकर गुणवत्ता, पैकेजिंग और समयबद्ध सप्लाई पर फोकस कर रही हैं। नतीजतन, उन्हें प्रति माह लगभग 10 हजार रुपये और सालाना सवा लाख रुपये तक की आय हो रही है, जबकि उनके उत्पादों की मांग लगातार बढ़ रही है।

एआईएफ योजना से मिली मजबूती

यह परियोजना एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (AIF) के अंतर्गत एफपीओ के माध्यम से संचालित हो रही है। इसके तहत प्राइमरी प्रोसेसिंग यूनिट्स स्थापित की गई हैं, जहां मोरिंगा की पत्तियों, बीजों और छाल से वैल्यू-एडेड उत्पाद तैयार होते हैं। इससे गांव स्तर पर ही रोजगार के अवसर पैदा हुए हैं और घर के पास काम मिलने से महिलाओं की भागीदारी तेजी से बढ़ी है।

प्रशिक्षित महिलाएं अब मोरिंगा पाउडर, टैबलेट, चाय, हैंडमेड साबुन, सीड ऑयल, लड्डू और बिस्कुट जैसे उत्पाद बना रही हैं। यही नहीं, वे अन्य ग्रामीण महिलाओं को भी जोड़कर आत्मनिर्भरता की इस श्रृंखला को आगे बढ़ा रही हैं।

खबरें और भी हैं

Latest News

आत्मनिर्भर यूपी की मिसाल: मोरिंगा मॉडल से ग्रामीण महिलाएं बनीं स्वावलंबी, हर माह 10 हजार तक की कमाई आत्मनिर्भर यूपी की मिसाल: मोरिंगा मॉडल से ग्रामीण महिलाएं बनीं स्वावलंबी, हर माह 10 हजार तक की कमाई
लखनऊ। योगी आदित्यनाथ के आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश विजन का असर अब गांवों तक साफ दिखने लगा है। लखनऊ, अयोध्या, बाराबंकी,...
प्रयागराज को मिली 6 इलेक्ट्रिक बसों की सौगात, इन रूट्स पर होगा संचालन
नशे के हॉटस्पॉट्स पर सरकार की सख्ती: स्कूल-कॉलेज और हॉस्टल के आसपास ड्रग्स पर जीरो टॉलरेंस, मुख्य सचिव के कड़े निर्देश
लखनऊ हाईकोर्ट का अहम फैसला: फेंसिडिल कफ सिरप मामले में विभोर राणा और विशाल सिंह को अंतरिम जमानत
ISRO की ऐतिहासिक उपलब्धि: ब्लूबर्ड ब्लॉक-2 सैटेलाइट का सफल प्रक्षेपण, सबसे बड़े कमर्शियल कम्युनिकेशन उपग्रह ने बनाया नया कीर्तिमान
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.