- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- UP Panchayat Elections: ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी, 30 दिसंबर तक दावे-आपत्तियां आमंत्रित
UP Panchayat Elections: ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी, 30 दिसंबर तक दावे-आपत्तियां आमंत्रित
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर ड्राफ्ट मतदाता सूची मंगलवार को जारी कर दी गई। इस सूची में कुल 12.69 करोड़ मतदाता दर्ज हैं, जिनमें इस बार 40.19 लाख नए वोटरों की बढ़ोतरी हुई है। ड्राफ्ट सूची पर बुधवार से 30 दिसंबर तक दावे और आपत्तियां दर्ज कराई जा सकेंगी।
उधर, आयोग अप्रैल-मई 2026 में पंचायत चुनाव कराने की तैयारी में जुटा है। हालांकि, अभी समर्पित पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन नहीं हुआ है, जिसके बिना चुनाव कराना संभव नहीं माना जा रहा। इस संबंध में पंचायती राज निदेशालय पहले प्रस्ताव और बाद में शासन को रिमाइंडर भेज चुका है।
आयोग की सक्रियता को देखते हुए संभावित चुनाव तिथियों पर भी कयास लगाए जा रहे हैं। अनुमान है कि पंचायत चुनाव चार चरणों में हो सकते हैं—पहला चरण 20 अप्रैल, दूसरा 25 अप्रैल, तीसरा 30 अप्रैल और चौथा 4 मई 2026 तक। वहीं 12 मई को मतगणना कराए जाने की संभावना जताई जा रही है। यह भी माना जा रहा है कि होली और यूपी बोर्ड परीक्षाओं से पहले चुनाव संपन्न कराए जा सकते हैं।
