UP Panchayat Elections: ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी, 30 दिसंबर तक दावे-आपत्तियां आमंत्रित

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर ड्राफ्ट मतदाता सूची मंगलवार को जारी कर दी गई। इस सूची में कुल 12.69 करोड़ मतदाता दर्ज हैं, जिनमें इस बार 40.19 लाख नए वोटरों की बढ़ोतरी हुई है। ड्राफ्ट सूची पर बुधवार से 30 दिसंबर तक दावे और आपत्तियां दर्ज कराई जा सकेंगी।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 31 दिसंबर से 6 जनवरी 2026 के बीच दावे-आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा, जबकि 6 फरवरी 2026 को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी। उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिलों को ड्राफ्ट सूची जारी कर पारदर्शी ढंग से आपत्तियां लेने और उनका निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़े - बलिया : रिटायर्ड फौजी के परिवार को बेहोश कर नकदी-जेवर लेकर फरार हुई ‘मौसी’

उधर, आयोग अप्रैल-मई 2026 में पंचायत चुनाव कराने की तैयारी में जुटा है। हालांकि, अभी समर्पित पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन नहीं हुआ है, जिसके बिना चुनाव कराना संभव नहीं माना जा रहा। इस संबंध में पंचायती राज निदेशालय पहले प्रस्ताव और बाद में शासन को रिमाइंडर भेज चुका है।

आयोग की सक्रियता को देखते हुए संभावित चुनाव तिथियों पर भी कयास लगाए जा रहे हैं। अनुमान है कि पंचायत चुनाव चार चरणों में हो सकते हैं—पहला चरण 20 अप्रैल, दूसरा 25 अप्रैल, तीसरा 30 अप्रैल और चौथा 4 मई 2026 तक। वहीं 12 मई को मतगणना कराए जाने की संभावना जताई जा रही है। यह भी माना जा रहा है कि होली और यूपी बोर्ड परीक्षाओं से पहले चुनाव संपन्न कराए जा सकते हैं।

खबरें और भी हैं

Latest News

आत्मनिर्भर यूपी की मिसाल: मोरिंगा मॉडल से ग्रामीण महिलाएं बनीं स्वावलंबी, हर माह 10 हजार तक की कमाई आत्मनिर्भर यूपी की मिसाल: मोरिंगा मॉडल से ग्रामीण महिलाएं बनीं स्वावलंबी, हर माह 10 हजार तक की कमाई
लखनऊ। योगी आदित्यनाथ के आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश विजन का असर अब गांवों तक साफ दिखने लगा है। लखनऊ, अयोध्या, बाराबंकी,...
प्रयागराज को मिली 6 इलेक्ट्रिक बसों की सौगात, इन रूट्स पर होगा संचालन
नशे के हॉटस्पॉट्स पर सरकार की सख्ती: स्कूल-कॉलेज और हॉस्टल के आसपास ड्रग्स पर जीरो टॉलरेंस, मुख्य सचिव के कड़े निर्देश
लखनऊ हाईकोर्ट का अहम फैसला: फेंसिडिल कफ सिरप मामले में विभोर राणा और विशाल सिंह को अंतरिम जमानत
ISRO की ऐतिहासिक उपलब्धि: ब्लूबर्ड ब्लॉक-2 सैटेलाइट का सफल प्रक्षेपण, सबसे बड़े कमर्शियल कम्युनिकेशन उपग्रह ने बनाया नया कीर्तिमान
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.