- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- UP: यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय का आरोप, "पीएम मोदी ने वोट चोरी से जीता चुनाव, कौशल राज शर्मा को म...
UP: यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय का आरोप, "पीएम मोदी ने वोट चोरी से जीता चुनाव, कौशल राज शर्मा को मिला इनाम"

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य सरकार पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने दावा किया कि वाराणसी लोकसभा चुनाव में वोट चोरी हुई और इसी के चलते पीएम मोदी जीते।
"23 अगस्त से न्याय योद्धा अभियान"
अजय राय ने घोषणा की कि कांग्रेस 23 अगस्त से न्याय योद्धा अभियान शुरू करेगी। इसके तहत पार्टी कार्यकर्ता फर्जी मुकदमों में फंसाए गए लोगों की मदद करेंगे और वोट चोरी रोकने के लिए सक्रिय भूमिका निभाएंगे।
आगरा में नेताओं पर मुकदमे का जिक्र
राय ने कहा कि आगरा में वोट चोरी का विरोध करने वाले कांग्रेस महानगर अध्यक्ष अमित सिंह और अन्य कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर दी। उन्होंने चेतावनी दी कि पार्टी इन्हें न्याय दिलाने के लिए संघर्ष करेगी।
किसानों और वकीलों की समस्याओं पर निशाना
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने किसानों को खाद की किल्लत और अधिवक्ताओं की उपेक्षा पर भी राज्य सरकार को घेरा। उन्होंने बताया कि किसानों की समस्याओं को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा जाएगा और पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे।