Ghazipur News: रास्ते के विवाद में बाप-बेटे पर जानलेवा हमला, पिता की मौत, बेटा गंभीर

गाजीपुर। जिले के दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में मंगलवार की रात मामूली विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। रास्ते और ₹1400 की चोरी के झगड़े में 12 से अधिक लोग लाठी-डंडे, ईंट-पत्थरों और नुकीले हथियारों से लैस होकर एक ही परिवार पर टूट पड़े।

हमले में 70 वर्षीय चेयरमैन यादव और उनके बेटे राजेश यादव (30) गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल गाजीपुर पहुंचाया, लेकिन हालत नाजुक होने पर उन्हें वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान चेयरमैन यादव की मौत हो गई, जबकि बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है।

यह भी पढ़े - सिद्धार्थनगर : तीन दोस्तों को बिजली के पोल से बांधकर बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल; 18 लोगों पर केस दर्ज

गांव में तनाव, पुलिस अलर्ट

थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने बताया कि घटना रास्ते को लेकर कहासुनी से शुरू हुई थी। परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है, जिसे देखते हुए पुलिस ने अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.