- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- आजमगढ़
- Azamgarh News: स्वतंत्रता दिवस पर सपा का गाना बजवाने वाले शिक्षक पर मुकदमा, निलंबन भी
Azamgarh News: स्वतंत्रता दिवस पर सपा का गाना बजवाने वाले शिक्षक पर मुकदमा, निलंबन भी

आज़मगढ़। स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान एक प्राइमरी स्कूल में समाजवादी पार्टी का प्रमोशनल गाना बजने का मामला तूल पकड़ गया है। वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी सहायक अध्यापक सुनील कुमार यादव को निलंबित कर दिया गया है और अब उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हो गया है।
क्या है पूरा मामला?
स्कूल के बच्चे उस गाने पर जमकर थिरकने लगे, वहीं एक शिक्षक तालियां बजाते दिखे। इस दौरान मौजूद अन्य शिक्षक, अभिभावक और स्टाफ ने भी गाना बंद कराने की कोशिश नहीं की।
जांच के बाद निलंबन, मुकदमा दर्ज
वायरल वीडियो सामने आने पर जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव पाठक ने मामले की जांच कराई। जांच में सहायक अध्यापक सुनील यादव दोषी पाए गए, जिसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया।
इसके अलावा खंड शिक्षा अधिकारी पंकज यादव की तहरीर पर पुलिस ने सुनील यादव के खिलाफ BNS की धारा 196 (शत्रुता को बढ़ावा देना) और 353/2 (सार्वजनिक शांति भंग व सामाजिक सौहार्द बिगाड़ना) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।
पुलिस का बयान
जिले के एसपी हेमराज मीणा ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में राजनीतिक गीत बजवाकर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया गया। आरोपी शिक्षक के खिलाफ कप्तानगंज थाने में मुकदमा दर्ज कर पुलिस वैधानिक कार्रवाई कर रही है।
वायरल वीडियो में क्या है?
- वीडियो 15 अगस्त का है, जबकि यह 19 अगस्त को सामने आया।
- इसमें स्कूल के बच्चे सपा के प्रमोशनल गाने पर डांस कर रहे हैं।
- यह गाना 2022 विधानसभा चुनाव से पहले रिलीज हुआ था और भोजपुरी गायक समर सिंह ने इसे गाया है।
- यूट्यूब पर अब तक इस गाने को 32 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
- सपा के कई कार्यक्रमों में यह गीत नियमित रूप से बजाया जाता है।