Jaunpur News: स्कूल बस की टक्कर से शिक्षक की मौत, परिवार में मचा कोहराम

जफराबाद (जौनपुर)। गुरुवार सुबह जफराबाद थाना क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एक स्कूल बस की चपेट में आने से 61 वर्षीय शिक्षक संतोष कुमार बरनवाल की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मृतक के घर पर कोहराम मच गया।

मिली जानकारी के अनुसार, संतोष कुमार बरनवाल पुत्र स्व. कमलाकांत बरनवाल केपी पांडेय इंटरमीडिएट कॉलेज (संलग्न प्राइमरी अनुभाग) में सहायक अध्यापक थे। वे प्रतिदिन की तरह अपनी बाइक से विद्यालय जा रहे थे। करीब सुबह 9 बजे जैसे ही वह जफराबाद रेलवे क्रॉसिंग के पास पहुंचे, तभी एक स्कूल बस ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़े - Lakhimpur Kheri News: घर में भीषण आग, पांच पशु जिंदा जले, दो लोग झुलसे, 50 हजार रुपये समेत सामान खाक

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि संतोष कुमार अगले साल सेवानिवृत्त होने वाले थे। अचानक हुई इस मौत से परिवार और सहकर्मियों में शोक की लहर दौड़ गई।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.