Ballia News: बलिया में 48 करोड़ की लागत से बन रहा आधुनिक बस स्टैंड, 2026 तक होगा तैयार

Ballia News। जिले में बन रहे आधुनिक बस स्टैंड के निर्माण कार्य का गुरुवार को जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने औचक निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण की प्रगति, नक्शे और परियोजना की विस्तृत जानकारी ली।

यह परियोजना 48 करोड़ 28 लाख रुपये की लागत से तैयार हो रही है और इसे दिसंबर 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था को निर्देश दिए कि मजदूरों की संख्या बढ़ाई जाए, ताकि काम तय समय सीमा में पूरा हो सके।

यह भी पढ़े - Jaunpur News: स्कूल बस की टक्कर से शिक्षक की मौत, परिवार में मचा कोहराम

निरीक्षण के दौरान डीएम ने बसों के निकासी मार्ग का भी अवलोकन किया। अधिकारियों ने बताया कि इसके लिए रास्ता शिफ्ट करने का प्रस्ताव भेजा गया है, जिसकी स्वीकृति जल्द मिलने की उम्मीद है।

डीएम ने स्पष्ट किया कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर कोई समझौता नहीं होगा। मानकों के विपरीत कार्य या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इस मौके पर परिवहन विभाग और नगर पालिका परिषद बलिया के अधिशासी अधिकारी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.