Rojgar Mela 2025 : नौकरी की तलाश है? तो 26 से 28 अगस्त तक पहुंचे लखनऊ

Ballia News। नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। श्रम एवं सेवायोजन विभाग, बीसीएस कंसलटिंग प्रा. लि. लखनऊ और इकोनॉमिक्स टाइम्स ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में “रोजगार महाकुंभ 2025” का आयोजन किया जा रहा है। यह रोजगार मेला 26 से 28 अगस्त तक इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, लखनऊ में आयोजित होगा।

युवाओं को रोजगार दिलाने का लक्ष्य

सहायक जिला रोजगार सहायता अधिकारी विकास कुमार ने बताया कि इस रोजगार मेले का उद्देश्य अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार से जोड़ना है। इसमें कई प्रतिष्ठित कंपनियां भाग लेंगी और योग्य उम्मीदवारों को मौके पर ही नौकरी का अवसर देंगी।

यह भी पढ़े - Ballia News: टेंपो से रेकी कर चोरी करने वाले गिरोह के 6 सदस्य गिरफ्तार, हथियार व चोरी का सामान बरामद

पंजीकरण अनिवार्य

मेले में शामिल होने के इच्छुक अभ्यर्थियों को विभागीय पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा। पंजीकृत अभ्यर्थी 26 से 28 अगस्त के बीच इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, लखनऊ पहुंचकर इस सुनहरे अवसर का लाभ उठा सकते हैं।

यात्रा भत्ता नहीं मिलेगा

आयोजकों ने स्पष्ट किया है कि प्रतिभागियों को किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता (TA/DA) देय नहीं होगा।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.