Ballia News: जेएनसीयू में नए छात्रों का स्वागत, डॉ. पासवान बोले- विशेषज्ञता से मिलेगी सफलता

बलिया। जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय (JNCU) में गुरुवार को नव प्रवेशित छात्रों के लिए दीक्षारंभ समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. संजय पासवान ने विद्यार्थियों को सफलता का मंत्र दिया।

अपने संबोधन में डॉ. पासवान ने कहा कि सभी विषय समान महत्व रखते हैं, लेकिन किसी भी क्षेत्र में विशेषज्ञता हासिल करना सफलता की कुंजी है। उन्होंने बताया कि आज जहां आधुनिक विषयों में अवसर बढ़ रहे हैं, वहीं इतिहास और भूगोल जैसे पारंपरिक विषयों में भी नई संभावनाएं मौजूद हैं।

यह भी पढ़े - फर्जी मार्कशीट से नौकरी पाने वाले 22 शिक्षक बर्खास्त, FIR दर्ज करने के आदेश

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता ने कहा कि भारतीय परंपरा में ज्ञान को सर्वोच्च स्थान दिया गया है। उन्होंने कहा कि ज्ञान से व्यक्ति न केवल स्वयं का बल्कि समाज और राष्ट्र का भी विकास कर सकता है।

इस अवसर पर पटना जिला पंचायत अध्यक्ष दीपांकर यादव विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए।

कार्यक्रम में डॉ. रजनी चौबे ने स्वागत भाषण दिया, जबकि डॉ. प्रमोद शंकर पाण्डेय ने संचालन किया और डॉ. छबिलाल ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।

समारोह में कुलसचिव एस. एल. पाल, शैक्षणिक निदेशक डॉ. पुष्पा मिश्रा, सहित डॉ. अजय चौबे, डॉ. सौम्या तिवारी, डॉ. तृप्ति तिवारी और डॉ. प्रेमभूषण समेत अनेक शिक्षक और विद्यार्थी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.