सिद्धार्थनगर : तीन दोस्तों को बिजली के पोल से बांधकर बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल; 18 लोगों पर केस दर्ज

सिद्धार्थनगर। जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां तीन दोस्तों को अर्धनग्न अवस्था में बिजली के पोल से बांधकर बेल्ट और डंडों से बुरी तरह पीटा गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

जन्माष्टमी पर निकले थे तीनों दोस्त

जानकारी के मुताबिक पीड़ित युवक मनीष, इशांत और रवी 16-17 अगस्त की रात जन्माष्टमी के मौके पर स्कूटी से घूमने निकले थे। इसी दौरान त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के पड़िया चौराहे पर गांव के ही इंद्रेश, अनूप पांडेय और चंदन पांडेय ने उन्हें रोक लिया। विवाद बढ़ने पर तीनों युवकों को जबरन बिजली के पोल से बांधकर बेल्ट और डंडों से पीटा गया।

यह भी पढ़े - CM Yogi का संदेश: "बाबूजी के आदर्शों पर चल रही डबल इंजन सरकार, सपा की साइकिल उखाड़ने का संकल्प"

दया की गुहार लगाते रहे पीड़ित

वायरल वीडियो में तीनों पीड़ित हाथ जोड़कर छोड़ने की भीख मांगते दिख रहे हैं। वहीं, भीड़ में मौजूद लोग गालियां देते हुए और सजा देने की बातें कर रहे हैं। घटना के बाद किसी तरह तीनों युवक घर पहुंचे और परिजनों ने उनका इलाज कराया।

पुलिस ने 18 लोगों पर केस दर्ज किया

पीड़ित मनीष के पिता नंदलाल सोनी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी इंद्रेश कुमार, अनूप पांडेय, चंदन पांडेय समेत 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 191(2), 115(2), 352 और 351(3) में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

इस मामले पर सीओ डुमरियागंज बृजेश कुमार वर्मा ने कहा कि वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही कड़ी कार्रवाई होगी।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.