- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- झांसी में ब्लाइंड मर्डर का सनसनीखेज खुलासा : पूर्व प्रधान ने प्रेमिका की हत्या कर शव के किए 7 टुकड़े...
झांसी में ब्लाइंड मर्डर का सनसनीखेज खुलासा : पूर्व प्रधान ने प्रेमिका की हत्या कर शव के किए 7 टुकड़े, भतीजे संग गिरफ्तार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में एक दिल दहला देने वाला हत्याकांड उजागर हुआ है। पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझाते हुए पूर्व ग्राम प्रधान संजय पटेल और उसके भतीजे संदीप पटेल को गिरफ्तार किया है। दोनों ने मिलकर प्रेमिका की बेरहमी से हत्या कर शव को 7 टुकड़ों में काट डाला और बोरियों में भरकर कुएं व नदी में फेंक दिया था।
कैसे हुआ था खुलासा
रिश्ते से शुरू होकर बना हत्या का कारण
जांच में सामने आया कि रचना यादव की शादीशुदा जिंदगी में विवाद होने के बाद वह मायके में रहने लगी थी। इसी दौरान उसकी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव आए। कोर्ट-कचहरी के सिलसिले में उसकी मुलाकात तत्कालीन ग्राम प्रधान संजय पटेल से हुई, जिससे उसके नजदीकी संबंध बन गए। रचना उस पर शादी का दबाव डाल रही थी, जबकि संजय पहले से शादीशुदा और दो बच्चों का पिता है। इसी दबाव से परेशान होकर उसने 9 अगस्त को भतीजे और दोस्तों संग मिलकर हत्या की साजिश रची।
हत्या के बाद क्या हुआ?
आरोपियों ने रचना की हत्या के बाद शव को 7 टुकड़ों में काटा। तीन बोरियों में पैक कर शव के हिस्से अलग-अलग जगह ठिकाने लगाए—दो बोरी कुएं में फेंकी और बाकी टुकड़े करीब 7 किलोमीटर दूर नदी में डाल दिए। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर शव के सभी हिस्से बरामद कर लिए हैं।
पुलिस को इनाम
इस ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करने पर डीआईजी झांसी रेंज ने पुलिस टीम को 50 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है।