- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- UP : नेहा सिंह राठौर मामले में पुलिस लेगी विधिक राय, जांच आगे बढ़ेगी
UP : नेहा सिंह राठौर मामले में पुलिस लेगी विधिक राय, जांच आगे बढ़ेगी
लखनऊ : लखनऊ की हजरतगंज थाना पुलिस लोक गायिका नेहा सिंह राठौर से जुड़े मामले में अब विधि विशेषज्ञों से राय लेने की तैयारी कर रही है। विधिक राय मिलने के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। इस मामले में नेहा सिंह राठौर शनिवार देर शाम अपने पति के साथ हजरतगंज थाने पहुंचीं, जहां करीब एक घंटे तक उनका बयान दर्ज किया गया।
हजरतगंज इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि नेहा के खिलाफ दर्ज मामले में दो नोटिस जारी किए गए थे। इसके बावजूद वह अपनी अग्रिम जमानत अर्जी पर बयान दर्ज कराने के लिए न्यायालय नहीं पहुंच सकी थीं। करीब 15 दिन पहले एक और नोटिस भेजकर उन्हें अपना पक्ष रखने को कहा गया था, जिसके बाद वह शनिवार को थाने पहुंचीं। बयान के दौरान नेहा ने बताया कि बीमारी के कारण वह पहले उपस्थित नहीं हो सकी थीं।
पुलिस के मुताबिक, नेहा सिंह राठौर मूल रूप से अंबेडकर नगर के हीडी पकड़िया गांव की निवासी हैं और वर्तमान में सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र के एक अपार्टमेंट में रहती हैं। पुलिस उनके बयान और उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर विधिक राय ले रही है और मामले में इलेक्ट्रॉनिक व वैज्ञानिक साक्ष्य भी जुटाए जा रहे हैं।
साइबर सेल की रिपोर्ट का इंतजार
पुलिस ने बताया कि साइबर क्राइम सेल की जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। इस रिपोर्ट में सोशल मीडिया और एक्स (X) अकाउंट से पहलगाम आतंकी हमले को लेकर की गई कथित भड़काऊ पोस्ट की पुष्टि होगी। साथ ही यह भी स्पष्ट किया जाएगा कि जिस अकाउंट से पोस्ट की गई, उसका संचालन नेहा सिंह राठौर ही कर रही थीं या नहीं। साइबर सेल की रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कानूनी कार्रवाई पर निर्णय लिया जाएगा।
