- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- बलिया के बेसिक शिक्षक शंकर कुमार रावत को चित्रकूट में एक साथ मिले दो राष्ट्रीय सम्मान
बलिया के बेसिक शिक्षक शंकर कुमार रावत को चित्रकूट में एक साथ मिले दो राष्ट्रीय सम्मान
बलिया। अखिल भारतीय समाज सेवा संस्थान, चित्रकूट में राष्ट्रीय शैक्षिक संवाद मंच के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय शैक्षिक संगोष्ठी एवं शिक्षक सम्मान समारोह में बलिया के बेसिक शिक्षक और राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित शंकर कुमार रावत को एक साथ दो प्रतिष्ठित सम्मानों से नवाजा गया। उन्हें राष्ट्रीय शिक्षा रत्न सम्मान–2025 तथा श्रीमती रामबाई दीक्षित स्मृति शिक्षक सम्मान–2025 प्रदान किया गया।
शैक्षिक संवाद मंच द्वारा शिक्षकों की लेखन क्षमता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से शिक्षोपयोगी पुस्तकों का नियमित प्रकाशन भी किया जाता है। इसी क्रम में शिक्षक शंकर कुमार रावत की अब तक चार पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं।
उल्लेखनीय है कि शैक्षिक संवाद मंच, उत्तर प्रदेश द्वारा प्रत्येक वर्ष एक शिक्षक को श्रीमती रामबाई दीक्षित स्मृति शिक्षक सम्मान प्रदान किया जाता है, जो वर्ष 2025 में शंकर कुमार रावत को प्राप्त हुआ। संगोष्ठी में उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली और उत्तराखंड से आए शिक्षक एवं शिक्षाविद् शामिल हुए, जहां विद्यालयों की गुणवत्ता सुधार और शैक्षिक नवाचारों पर व्यापक चर्चा की गई।
