- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- काशी में वॉलीबॉल का ‘महाकुंभ’ आज: PM मोदी करेंगे वर्चुअल उद्घाटन, CM योगी रहेंगे मौजूद
काशी में वॉलीबॉल का ‘महाकुंभ’ आज: PM मोदी करेंगे वर्चुअल उद्घाटन, CM योगी रहेंगे मौजूद
लखनऊ : काशी की खेल पहचान को नई ऊंचाई देते हुए 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप का उद्घाटन रविवार को सिगरा स्टेडियम में होगा। नरेन्द्र मोदी दोपहर 12 बजे वर्चुअली इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतियोगिता का शुभारंभ करेंगे, जबकि योगी आदित्यनाथ स्टेडियम में उपस्थित रहकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करेंगे।
सिगरा स्थित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 11 जनवरी तक चलने वाली इस चैंपियनशिप में देशभर से 58 टीमें (30 पुरुष और 28 महिला) भाग ले रही हैं। कुल 1044 खिलाड़ी—जिसमें 540 पुरुष और 504 महिला खिलाड़ी—राष्ट्रीय खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे। प्रतियोगिता की अंतरराष्ट्रीय गरिमा को और बढ़ाने के लिए स्विट्जरलैंड से अंतरराष्ट्रीय वॉलीबॉल महासंघ के ऑब्जर्वर भी मौजूद रहेंगे।
उत्तर प्रदेश वॉलीबॉल संघ के सचिव सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पहली बार सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप का आयोजन हो रहा है। वहीं, जिला वॉलीबॉल संघ के अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह के अनुसार, रेलवे के साथ-साथ सेना के तीनों अंग—थल, जल और नभ—की संयुक्त टीम भी प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही है।
रैनबसेरों में समुचित इंतजाम के निर्देश
शनिवार रात भीषण शीतलहरी के बीच मुख्यमंत्री योगी टाउनहॉल रैनबसेरा पहुंचे और वहां ठहरे लोगों से संवाद किया। उन्होंने कंबल और भोजन पैकेट वितरित कर राहत पहुंचाई, बच्चों को चॉकलेट दी और लोगों से अपील की कि ठंड में खुले आसमान के नीचे न सोएं। मुख्यमंत्री ने व्यवस्थाओं की जानकारी ली, जिस पर लोगों ने प्रशासनिक इंतजामों पर संतोष व्यक्त किया।
