Lucknow News: शहर में बेखौफ दौड़ रहीं डग्गामार बसें, कार्रवाई से दूर ट्रैफिक पुलिस

लखनऊ: लखनऊ में डग्गामार बसों का संचालन बेखौफ जारी है, जबकि ट्रैफिक पुलिस और परिवहन विभाग की मौजूदगी के बावजूद प्रभावी कार्रवाई नज़र नहीं आ रही। कमता, मटियारी, आईजीपी, बर्लिंगटन, चौक, तेलीबाग और अवध चौराहा सहित कई प्रमुख चौराहों पर इन बसों को खड़ा कर खुलेआम सवारियां बैठाई जा रही हैं।

सूत्रों के मुताबिक, पुलिस और परिवहन विभाग की निगरानी के बावजूद ये डग्गामार बसें चेक पोस्ट को चकमा देकर वैकल्पिक मार्गों से शहर में प्रवेश कर जाती हैं। सवारियां भरने के लिए चौराहों पर बार-बार रुकने से यातायात बाधित होता है और दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कई मौकों पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद रहते हैं, फिर भी कार्रवाई न होने से इनके हौसले और बढ़ जाते हैं।

यह भी पढ़े - उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने वैश्विक लेनदेन को सुगम बनाने के लिए विदेशी मुद्रा सेवाओं और ईईएफसी खातों की शुरुआत की

हाल ही में डालीगंज पुल पर एक डग्गामार बस छत पर अत्यधिक सामान लादने के कारण फंस गई, जिससे लंबे समय तक जाम लगा रहा। इस घटना से आम लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। ऐसी लापरवाही न केवल यात्रियों की सुरक्षा के लिए खतरा है, बल्कि सरकारी राजस्व को भी नुकसान पहुंचा रही है। बिना वैध परमिट, फिटनेस जांच के अभाव और ओवरलोडिंग के कारण ये बसें आए दिन हादसों की वजह बन रही हैं।

इस संबंध में आरटीओ प्रवर्तन लखनऊ के प्रभात पांडेय ने कहा कि यदि शहर के भीतर बिना वैध परमिट के वाहनों का संचालन पाया जाता है, तो मोटर वाहन अधिनियम के उल्लंघन के तहत जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.