- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- सरलता और मानवता की प्रतिमूर्ति थे डॉ. राघवेंद्र बहादुर सिंह
सरलता और मानवता की प्रतिमूर्ति थे डॉ. राघवेंद्र बहादुर सिंह
बलिया। कुंवर सिंह पीजी कॉलेज में प्राचार्य प्रो. अशोक कुमार सिंह के मार्गदर्शन एवं मुख्य आतिथ्य में सरल हृदय के धनी और मानवता के पुजारी रहे डॉ. राघवेंद्र बहादुर सिंह की द्वितीय पुण्यतिथि पर विचार गोष्ठी एवं पुष्पांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ वीरवर कुंवर सिंह एवं वकील साहब की प्रतिमाओं पर श्रद्धा-सुमन अर्पित कर किया गया।
प्रो. सच्चिदानंद ने कहा कि डॉ. राघवेंद्र बहादुर सिंह की स्मृतियां आज भी जीवंत हैं और उनके विचार सदैव प्रेरणा देते रहेंगे। दिग्विजयनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय से डॉ. शुभ्राशु सिंह के साथ डॉ. मनोज कुमार एवं डॉ. सुनील चतुर्वेदी ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम में प्रो. संजय, प्रो. सच्चिदानंद राम, डॉ. शुभ्राशु शेखर, डॉ. धीरेन्द्र सिंह, डॉ. अनुज पाण्डेय, डॉ. प्रभात सिंह, डॉ. शशि प्रकाश सिंह, डॉ. मनोज कुमार, डॉ. सुनील चतुर्वेदी, डॉ. अंकिता सिंह, मनोज सिंह, रामकुमार सिंह, राजकुमार सिंह सहित महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. हरिशंकर सिंह ने किया, जबकि आभार ज्ञापन प्रो. संजय द्वारा किया गया।
