- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia News : ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम्’-सनातन की अमूल्य धरोहर
Ballia News : ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम्’-सनातन की अमूल्य धरोहर
बैरिया, बलिया। संघ शताब्दी वर्ष के तृतीय चरण के अंतर्गत हिंदू सम्मेलन समिति, बलिया (मुरलीछपरा खंड) द्वारा रविवार को सरस्वती शिशु मंदिर, दोकटी के प्रांगण में भव्य हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुरलीछपरा खंड के सनातन प्रेमी संत समाज, मातृशक्ति, युवा वर्ग एवं विद्यार्थी बड़ी संख्या में शामिल हुए।
मुख्य वक्ता ने अपने संबोधन में कहा कि सनातन धर्म की परंपरा कभी किसी पर आघात करने की नहीं रही है। सनातन का मूल स्वभाव सह-अस्तित्व, समन्वय और सर्वकल्याण का है। सनातन ने कभी किसी को कष्ट नहीं दिया, इसके बावजूद आज के समय में ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम्’ न बोलने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि भारत में रहने वाले प्रत्येक नागरिक को भारत माता की जय बोलनी चाहिए और राष्ट्रगीत का सम्मान करना चाहिए, लेकिन दुर्भाग्यवश आज यह विषय राजनीति की भेंट चढ़ गया है, जो अत्यंत पीड़ादायक है। उन्होंने समाज से आह्वान किया कि ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम्’ बोलें—यह सनातन की अमूल्य धरोहर है।
कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष परमानंद ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। संचालन एवं अतिथि परिचय खंड कार्यवाह पवन जी ने कराया। अंजनी उपाध्याय द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम ने सभी का मन मोह लिया।
इस अवसर पर पूर्व सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त, युवा नेता विपुलेंद्र प्रताप सिंह, ब्लॉक प्रमुख कन्हैया सिंह, शामू उपाध्याय, छोटेश्वर मिश्र, जिला प्रचारक अखिलेश्वर जी, जिला संपर्क प्रमुख अनिल सिंह, विनोद सुमित, प्रधानाचार्य रमेश सिंह, कामांतक पांडेय सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
