Ballia News: ग्राम सभा की भूमि पर अवैध कब्जा, ग्राम प्रधान समेत 31 पर मुकदमा दर्ज

बलिया। जिले के उभांव थाना क्षेत्र में ग्राम सभा के खाते में दर्ज भूमि पर अवैध कब्जे का मामला सामने आया है। इस प्रकरण में ग्राम प्रधान सहित 31 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने सोमवार को इसकी पुष्टि की।

पुलिस के अनुसार, रविवार को हल्दी रामपुर क्षेत्र के लेखपाल प्रदीप कुमार की तहरीर पर ग्राम प्रधान अनंत देव सिंह यादव और 30 अन्य के विरुद्ध सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम की धाराओं 2 व 3 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

यह भी पढ़े - Ballia में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों का प्रशिक्षण संपन्न, पारदर्शिता और निष्पक्षता पर रहा विशेष फोकस

दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि हल्दी रामपुर गांव की एक आराजी, जो राजस्व अभिलेख खतौनी में ‘नवीन परती’ के रूप में दर्ज है, पहले आवास स्थल के रूप में आवंटित की गई थी। हालांकि, जिलाधिकारी न्यायालय ने 11 जुलाई 2023 को उक्त आवास आवंटन की स्वीकृति निरस्त कर दी थी। वर्तमान में यह भूमि ग्राम सभा के खाते में दर्ज है।

आरोप है कि इस भूमि पर बांस-बल्ली से घेराबंदी कर अवैध अतिक्रमण किया गया। 4 जनवरी को तहसीलदार और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। इस पर अतिक्रमणकारियों ने दावा किया कि ग्राम प्रधान ने उन्हें झोपड़ी डालकर बसाया है। बावजूद इसके, कब्जा हटाने से इनकार किया गया।

थाना प्रभारी संजय शुक्ला ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और तथ्यों के आधार पर आवश्यक विधिक कार्रवाई की 

खबरें और भी हैं

Latest News

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.