- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- वाराणसी में CM योगी का सख्त निर्देश: दालमंडी सड़क चौड़ीकरण व भूमि अधिग्रहण में आए तेजी, माफिया-गुंडो...
वाराणसी में CM योगी का सख्त निर्देश: दालमंडी सड़क चौड़ीकरण व भूमि अधिग्रहण में आए तेजी, माफिया-गुंडों पर कसा शिकंजा
लखनऊ : दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने सर्किट हाउस सभागार में कानून-व्यवस्था और विकास कार्यों की व्यापक समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने दालमंडी सड़क चौड़ीकरण से जुड़े भूमि अधिग्रहण और निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही, इस परियोजना से संबंधित न्यायालयों में लंबित मामलों की प्रभावी पैरवी कर शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करने को कहा।
यातायात सुधार के लिए वेंडिंग जोन विकसित कर रिक्शा-ठेलों को व्यवस्थित करने, उपयुक्त स्थलों पर पार्किंग बनाने तथा अवैध टैक्सी/बस/रिक्शा स्टैंड हटाने के निर्देश दिए गए। नाविकों से संवाद बढ़ाने, वरुणा नदी के पुनरोद्धार में आवश्यक कदम उठाने और घाटों पर अनुशासन बनाए रखने पर भी जोर दिया गया।
ठंड को देखते हुए रैनबसेरों में कंबल सहित सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने, साइबर अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए साइबर थाना व हेल्पडेस्क को सक्रिय रखने तथा अवैध कब्जाधारियों, माफिया, पेशेवर गुंडों और चेन-स्नेचरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए।
बैठक में जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि वर्ष 2014–2025 के बीच 35,155 करोड़ रुपये के 486 प्रोजेक्ट पूरे हो चुके हैं, जबकि 17,915 करोड़ रुपये के 128 प्रोजेक्ट प्रगति पर हैं। वहीं, पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने कानून-व्यवस्था, यातायात और साइबर अपराधों पर की गई कार्रवाइयों की जानकारी दी।
