- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- UP News: नर्सों को मिलेगी गृह जनपद में तैनाती, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मांगा प्रस्ताव
UP News: नर्सों को मिलेगी गृह जनपद में तैनाती, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मांगा प्रस्ताव
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की नर्सों के लिए बड़ी खुशखबरी है। राज्य सरकार अब स्वास्थ्य विभाग की नर्सों को गृह जनपद में तैनाती देने की तैयारी कर रही है। इस दिशा में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने स्वास्थ्य महानिदेशक से प्रस्ताव मांगा है।
उन्होंने कहा कि इस कदम से नर्सों के काम करने की सुविधा और दक्षता दोनों बढ़ेंगी, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में भी सुधार होगा। उप मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि वर्ष 2010 से पहले से खाली उच्च पदों को पदोन्नति के माध्यम से भरा जाएगा और नर्सों को एसपी व अन्य भत्तों का लाभ दिलाने की दिशा में भी सरकार कार्य कर रही है।
डिप्टी सीएम ने कहा — “डॉक्टरों की तरह नर्सें भी मरीजों की जान बचाने में अहम भूमिका निभा रही हैं। उनके बिना स्वास्थ्य सेवाएं अधूरी हैं।”
कार्यक्रम में विधान परिषद सदस्य अवनीश कुमार सिंह, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. रतनपाल सिंह, एडी मंडल डॉ. जी.पी. गुप्ता, बलरामपुर चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. देवाशीष शुक्ला, राजकीय नर्सेस संघ की अध्यक्ष शर्ली भंडारी, महामंत्री अशोक कुमार, स्वास्थ्य महासंघ के प्रवक्ता सुनील कुमार, कमल श्रीवास्तव, कपिल वर्मा, शंभु, सर्वेश पाटिल और प्रदीप गंगवार उपस्थित रहे।
पुरानी पेंशन की मांग दोहराई
राजकीय नर्सेस संघ के महासचिव अशोक कुमार ने कहा कि नर्सों का वेतन और भत्ते उनके कार्यभार के अनुरूप नहीं हैं। उन्होंने सरकार से रिक्त पदों को शीघ्र भरने, पुरानी पेंशन बहाल करने और नए अस्पतालों में बेड के अनुपात में नर्सिंग पद सृजित करने की मांग की।
