Crime News: लखनऊ में सनसनी, सफेद चादर में बंधा मिला महिला का शव, 100 से ज्यादा CCTV फुटेज खंगाले, संदिग्ध कार की तलाश में पुलिस

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के जानकीपुरम थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब अजनहरा गांव के पास एक महिला का शव सफेद चादर में बंधा मिला। दो दिन बीत जाने के बाद भी मृतका की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने 100 से अधिक CCTV फुटेज खंगालते हुए जांच तेज कर दी है। फुटेज में एक सफेद स्विफ्ट डिजायर कार घटना स्थल के पास जाती और कुछ मिनट बाद लौटती दिखी है। पुलिस को शक है कि शव को ठिकाने लगाने में इसी कार का इस्तेमाल किया गया।

शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने कैलाश यादव के खेत के पास सड़क किनारे एक बड़ी गठरी देखी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जब गठरी खोली गई तो उसमें करीब 30 वर्षीय महिला का शव मिला। वह सफेद कुर्ता (जिस पर बैंगनी फूल बने थे) और गले में लाल माला पहने थी। महिला के शरीर पर कई चोटों के निशान थे और चेहरा बुरी तरह जलाया गया था, जिससे पहचान करना मुश्किल था। ग्रामीणों ने आशंका जताई कि महिला के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की गई है।

यह भी पढ़े - मुरादाबाद में वायु प्रदूषण ने बढ़ाई चिंता, कांशीराम नगर और जिगर कॉलोनी में AQI 200 पार

इंस्पेक्टर विनोद कुमार तिवारी ने बताया कि पीजीआई क्षेत्र के दो परिवार महिला की पहचान के लिए थाने पहुंचे थे। इनमें से एक परिवार की महिला 29 अक्टूबर से लापता थी, लेकिन दोनों ही परिवारों ने शव को पहचानने से इंकार कर दिया। अब पुलिस ने लखनऊ और आसपास के जिलों से लापता महिलाओं की रिपोर्ट मंगाई है ताकि पहचान की जा सके।

पुलिस जांच में सामने आया कि घटनास्थल से करीब 300 मीटर दूर स्थित एक प्रॉपर्टी डीलिंग ऑफिस के कैमरे में एक सफेद स्विफ्ट डिजायर कार शाम 7:04 बजे वहां जाती और 7:06 बजे लौटती दिखी है। टीम अब कार की पहचान और नंबर ट्रैक करने के लिए आसपास के और CCTV फुटेज खंगाल रही है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हुई है। फिलहाल पुलिस कार के चालक और मृतका की पहचान पर फोकस कर रही है। जांच अधिकारियों का कहना है कि जैसे ही इन दोनों की पहचान स्पष्ट होगी, वारदात की असली वजह और अपराधियों का चेहरा सामने आ जाएगा।

खबरें और भी हैं

Latest News

UP News: प्रदेश में फ्री राशन वितरण अभियान शुरू, 25 नवंबर तक चलेगा वितरण, निगरानी के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित UP News: प्रदेश में फ्री राशन वितरण अभियान शुरू, 25 नवंबर तक चलेगा वितरण, निगरानी के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नि:शुल्क राशन वितरण का विशेष अभियान शनिवार से शुरू हो गया है, जो 25 नवंबर तक...
UP News: नर्सों को मिलेगी गृह जनपद में तैनाती, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मांगा प्रस्ताव
UP News: अब बैंक से 10 हजार से अधिक की नकद निकासी के लिए आधार कार्ड अनिवार्य, बढ़ते फ्रॉड पर लगाम लगाने की तैयारी
Deoria News: छत पर खेलते समय करंट की चपेट में आई 5 साल की बच्ची, मौत से परिवार में मचा कोहराम
UP News: अब महीन सुराख से होगा सिर और रीढ़ की बीमारियों का इलाज, KGMU में बनेगा हाईब्रिड ऑपरेशन थिएटर
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.