- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- Crime News: लखनऊ में सनसनी, सफेद चादर में बंधा मिला महिला का शव, 100 से ज्यादा CCTV फुटेज खंगाले, सं...
Crime News: लखनऊ में सनसनी, सफेद चादर में बंधा मिला महिला का शव, 100 से ज्यादा CCTV फुटेज खंगाले, संदिग्ध कार की तलाश में पुलिस
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के जानकीपुरम थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब अजनहरा गांव के पास एक महिला का शव सफेद चादर में बंधा मिला। दो दिन बीत जाने के बाद भी मृतका की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने 100 से अधिक CCTV फुटेज खंगालते हुए जांच तेज कर दी है। फुटेज में एक सफेद स्विफ्ट डिजायर कार घटना स्थल के पास जाती और कुछ मिनट बाद लौटती दिखी है। पुलिस को शक है कि शव को ठिकाने लगाने में इसी कार का इस्तेमाल किया गया।
इंस्पेक्टर विनोद कुमार तिवारी ने बताया कि पीजीआई क्षेत्र के दो परिवार महिला की पहचान के लिए थाने पहुंचे थे। इनमें से एक परिवार की महिला 29 अक्टूबर से लापता थी, लेकिन दोनों ही परिवारों ने शव को पहचानने से इंकार कर दिया। अब पुलिस ने लखनऊ और आसपास के जिलों से लापता महिलाओं की रिपोर्ट मंगाई है ताकि पहचान की जा सके।
पुलिस जांच में सामने आया कि घटनास्थल से करीब 300 मीटर दूर स्थित एक प्रॉपर्टी डीलिंग ऑफिस के कैमरे में एक सफेद स्विफ्ट डिजायर कार शाम 7:04 बजे वहां जाती और 7:06 बजे लौटती दिखी है। टीम अब कार की पहचान और नंबर ट्रैक करने के लिए आसपास के और CCTV फुटेज खंगाल रही है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हुई है। फिलहाल पुलिस कार के चालक और मृतका की पहचान पर फोकस कर रही है। जांच अधिकारियों का कहना है कि जैसे ही इन दोनों की पहचान स्पष्ट होगी, वारदात की असली वजह और अपराधियों का चेहरा सामने आ जाएगा।
