- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- महोबा
- महोबा: तीन बेटियों की मां भांजे संग फरार, पत्नी की बेवफाई से आहत पति ने की आत्महत्या
महोबा: तीन बेटियों की मां भांजे संग फरार, पत्नी की बेवफाई से आहत पति ने की आत्महत्या
Mahoba News: उत्तर प्रदेश के महोबा जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां तीन बच्चों की मां अपने ही भांजे के साथ फरार हो गई। पत्नी की बेवफाई से आहत पति ने सदमे में आकर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया और परिवार में कोहराम मच गया। शुक्रवार को पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया है।
परिजनों के मुताबिक, 28 अक्टूबर को पूजा तीनों बेटियों के साथ दिल्ली से गांव लौटने की बात कहकर निकली थी, लेकिन वह गांव न पहुंचकर अपने भांजे जयचंद्र के साथ तीनों बेटियों समेत फरार हो गई। कुछ समय बाद जयचंद्र ने फोन कर अशोक को खुद बताया कि वह उसकी पत्नी को लेकर भाग गया है। यह सुनते ही अशोक बुरी तरह टूट गया।
पत्नी और बच्चों की तलाश में अशोक दिल्ली से अपने गांव सुगिरा पहुंचा, लेकिन वहां भी उन्हें न पाकर उसने गहरे सदमे में आकर पत्नी की साड़ी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। कुलपहाड़ कोतवाली प्रभारी राधेश्याम वर्मा ने बताया कि परिजनों की सूचना पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले की जांच जारी है।
