महोबा: तीन बेटियों की मां भांजे संग फरार, पत्नी की बेवफाई से आहत पति ने की आत्महत्या

Mahoba News: उत्तर प्रदेश के महोबा जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां तीन बच्चों की मां अपने ही भांजे के साथ फरार हो गई। पत्नी की बेवफाई से आहत पति ने सदमे में आकर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया और परिवार में कोहराम मच गया। शुक्रवार को पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया है।

यह मामला कुलपहाड़ थाना क्षेत्र के सुगिरा गांव का है। गांव के निवासी अशोक अहिरवार (34) की शादी 12 साल पहले कुलपहाड़ कस्बा निवासी पूजा से हुई थी। दोनों का वैवाहिक जीवन सुखपूर्वक चल रहा था और उनके तीन बेटियां हैं। बताया गया कि अशोक दिल्ली में रहकर मजदूरी करता था, वहीं उसका भांजा जयचंद्र भी मजदूरी के सिलसिले में वहीं रहता था और अक्सर अपने मामा के घर आता-जाता था। इसी दौरान पूजा और जयचंद्र के बीच नजदीकियां बढ़ीं और दोनों के बीच अवैध संबंध बन गए।

यह भी पढ़े - भदोही में भीषण सड़क हादसा: ट्रक ने बाइक सवार चार युवकों को कुचला, दो की मौत, दो गंभीर

परिजनों के मुताबिक, 28 अक्टूबर को पूजा तीनों बेटियों के साथ दिल्ली से गांव लौटने की बात कहकर निकली थी, लेकिन वह गांव न पहुंचकर अपने भांजे जयचंद्र के साथ तीनों बेटियों समेत फरार हो गई। कुछ समय बाद जयचंद्र ने फोन कर अशोक को खुद बताया कि वह उसकी पत्नी को लेकर भाग गया है। यह सुनते ही अशोक बुरी तरह टूट गया।

पत्नी और बच्चों की तलाश में अशोक दिल्ली से अपने गांव सुगिरा पहुंचा, लेकिन वहां भी उन्हें न पाकर उसने गहरे सदमे में आकर पत्नी की साड़ी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। कुलपहाड़ कोतवाली प्रभारी राधेश्याम वर्मा ने बताया कि परिजनों की सूचना पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले की जांच जारी है।

खबरें और भी हैं

Latest News

UP News: प्रदेश में फ्री राशन वितरण अभियान शुरू, 25 नवंबर तक चलेगा वितरण, निगरानी के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित UP News: प्रदेश में फ्री राशन वितरण अभियान शुरू, 25 नवंबर तक चलेगा वितरण, निगरानी के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नि:शुल्क राशन वितरण का विशेष अभियान शनिवार से शुरू हो गया है, जो 25 नवंबर तक...
UP News: नर्सों को मिलेगी गृह जनपद में तैनाती, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मांगा प्रस्ताव
UP News: अब बैंक से 10 हजार से अधिक की नकद निकासी के लिए आधार कार्ड अनिवार्य, बढ़ते फ्रॉड पर लगाम लगाने की तैयारी
Deoria News: छत पर खेलते समय करंट की चपेट में आई 5 साल की बच्ची, मौत से परिवार में मचा कोहराम
UP News: अब महीन सुराख से होगा सिर और रीढ़ की बीमारियों का इलाज, KGMU में बनेगा हाईब्रिड ऑपरेशन थिएटर
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.