- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia News: मनियर में कुल्हाड़ी से काटकर युवक की निर्मम हत्या, पुलिस ने घेरा गांव
Ballia News: मनियर में कुल्हाड़ी से काटकर युवक की निर्मम हत्या, पुलिस ने घेरा गांव
Ballia Murder News: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। मनियर थाना क्षेत्र के महलीपुर गांव में शनिवार रात कुछ दबंगों ने युवक चंदन राजभर (23) पुत्र गणेश राजभर की कुल्हाड़ी से काटकर बेरहमी से हत्या कर दी। मृतक दो भाइयों में बड़ा और अविवाहित था। घटना के बाद परिवार में मातम छा गया है — पिता गणेश राजभर, मां फूलमती देवी और छोटे भाई अमित का रो-रोकर बुरा हाल है।
गंभीर रूप से घायल चंदन को तत्काल निजी वाहन से जिला अस्पताल बलिया ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष कौशल पाठक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि हत्या में शामिल तीनों आरोपी मृतक के पड़ोसी हैं। हालांकि हत्या की वजह का अभी तक खुलासा नहीं हो सका है।
गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
