- Hindi News
- बिहार
- Bihar Election 2025 : CM योगी बोले.. बिहार को अपराध नहीं, विकास की सरकार चाहिए; NDA की एलईडी लाइट मे...
Bihar Election 2025 : CM योगी बोले.. बिहार को अपराध नहीं, विकास की सरकार चाहिए; NDA की एलईडी लाइट में जगमगाएगा प्रदेश
पूर्वी चंपारण। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को बिहार के मोतिहारी में जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब “लालटेन की धुंधली रोशनी नहीं, बल्कि एनडीए की एलईडी लाइट में जगमगाता बिहार” चाहती है।
योगी ने कहा कि बिहार की यह धरती माता जानकी की, महात्मा गांधी की और सत्याग्रह की भूमि है। लेकिन कांग्रेस और आरजेडी ने इस धरती की मेधा और प्रतिभा का शोषण किया। उन्होंने कहा कि “बिहार साक्षरता और विकास में पिछड़ा इसलिए नहीं रह गया कि यहां योग्यता की कमी थी, बल्कि इसलिए कि कांग्रेस और राजद ने अपने स्वार्थ के लिए राज्य को जानबूझकर रोके रखा।”
मुख्यमंत्री ने कहा कि एनडीए सरकार ने पिछले दो दशकों में नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार को नई पहचान दी है। अब राज्य में सड़क, रेल, एयरपोर्ट, इनलैंड वाटरवे और मेट्रो जैसी सुविधाएं हैं। आईआईटी, आईआईएम, एम्स और मेडिकल कॉलेजों का विस्तार हो रहा है। योगी ने कहा कि “जहां सुरक्षा होती है, वहीं निवेश आता है। अगर अपराधी जीतेंगे तो निवेश भागेगा और नौजवानों को फिर पलायन करना पड़ेगा।”
अपने आक्रामक अंदाज में योगी बोले, “हमने यूपी में बुलडोजर से माफियाओं की छाती कुचली है। जब बुलडोजर चलता है, तो माफिया की हड्डी और पसली एक हो जाती है। यूपी में अपराधी पस्त हैं और नौजवान मस्त हैं। बिहार को भी इसी राह पर चलना होगा।”
योगी ने कांग्रेस, आरजेडी और सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि इन पार्टियों ने भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल उठाया और रामभक्तों पर गोली चलवाई। उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनकर तैयार है।
उन्होंने आगे बताया कि अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट, निषादराज विश्रामालय, और माता शबरी रसोई स्थापित की गई हैं। वहीं राम-जानकी मार्ग ₹6,155 करोड़ की लागत से मंजूर हो चुका है, जो अयोध्या से सीतामढ़ी को जोड़ेगा। इसके अलावा गोरखपुर से सिलीगुड़ी को जोड़ने वाला एक्सप्रेसवे मोतिहारी से होकर गुजरेगा, जो आर्थिक विकास की रीढ़ बनेगा।
योगी आदित्यनाथ ने कहा, “भारत अब मजबूर नहीं, मजबूत राष्ट्र है। जो देश की सुरक्षा में सेंध लगाएगा, वह यमराज का टिकट लेकर जाएगा। मार्च 2026 तक नक्सलवाद और माओवाद का अंत तय है।”
उन्होंने केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन, 50 करोड़ लोगों को स्वास्थ्य बीमा, 12 करोड़ किसानों को सम्मान निधि, 10 करोड़ परिवारों को उज्ज्वला योजना, और 4 करोड़ गरीबों को पक्का घर दिया है।
महागठबंधन प्रत्याशी पर निशाना साधते हुए योगी बोले, “उनके खिलाफ हत्या, लूट, अपहरण जैसे 28 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। अगर ऐसे अपराधी यूपी में होते, तो जेल से कभी बाहर नहीं निकलते।”
अंत में उन्होंने जनता से अपील की — “प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विरासत भी है और विकास भी। बिहार का भविष्य सुरक्षित तभी रहेगा जब एनडीए की सरकार फिर सत्ता में आए।”
