UP News: अब महीन सुराख से होगा सिर और रीढ़ की बीमारियों का इलाज, KGMU में बनेगा हाईब्रिड ऑपरेशन थिएटर

लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (KGMU) में अब सिर और रीढ़ की हड्डी से जुड़ी बीमारियों का इलाज महीन सुराख (मिनिमल इनवेसिव तकनीक) के जरिए किया जा सकेगा। इसके लिए विश्वविद्यालय के न्यूरो सर्जरी विभाग में अत्याधुनिक हाईब्रिड ऑपरेशन थिएटर तैयार किया जा रहा है। यह जानकारी विभागाध्यक्ष डॉ. बी.के. ओझा ने शनिवार को विभाग के 31वें स्थापना दिवस समारोह के दौरान दी।

न्यूरो इंटरवेंशन तकनीक से बड़े ऑपरेशन की जरूरत नहीं

डॉ. ओझा ने बताया कि न्यूरो इंटरवेंशन तकनीक से अब स्ट्रोक, ब्रेन एन्यूरिज्म, रीढ़ की हड्डी में स्पेस की कमी, गर्दन, पीठ दर्द और मिर्गी के जटिल मामलों का इलाज बिना बड़े ऑपरेशन के किया जा सकेगा।

यह भी पढ़े - बिजनौर: घंटों के हिसाब से कमरे, शराब व सुविधाएं… होटलों में फल-फूल रहा देह व्यापार, प्रशासन पर उठे सवाल

उन्होंने कहा कि इस तकनीक से मस्तिष्क और रीढ़ के ट्यूमर को भी सटीकता से हटाया जा सकता है। यह तरीका न केवल कम जोखिम वाला है बल्कि मरीज तेजी से स्वस्थ होता है।

ऐसे किया जाएगा इलाज

डॉ. ओझा के अनुसार, इस उपचार में एक पतला और लचीला कैथेटर शरीर में एक छोटे से सुराख के जरिए रक्त वाहिकाओं में डाला जाता है। इसे मस्तिष्क या रीढ़ की हड्डी तक पहुंचाया जाता है।

  • स्ट्रोक के मामलों में, यह तकनीक रक्त के थक्कों को हटाने में मदद करती है।
  • ब्रेन एन्यूरिज्म के मामलों में, यह दिमाग की रक्त वाहिकाओं में बने गुब्बारे जैसे उभारों को ठीक करती है और फटने से बचाती है।

उन्होंने बताया कि न्यूरो इंटरवेंशन तकनीक पारंपरिक सर्जरी की तुलना में कम दर्दनाक, कम जोखिम भरी और अधिक प्रभावी है।

एक साल में साढ़े तीन हजार ब्रेन सर्जरी

कार्यक्रम में कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद ने बताया कि KGMU का न्यूरो सर्जरी विभाग देश के अग्रणी विभागों में से एक है।

विभाग में 8 डॉक्टर और कुल 112 बेड हैं, जिनमें 55 बेड ट्रॉमा यूनिट के लिए हैं। हर साल लगभग 30,000 मरीज ओपीडी में आते हैं, जबकि 3,500 मरीजों की सर्जरी की जाती है।

उन्होंने बताया कि जल्द ही विभाग में हाईब्रिड ऑपरेशन थिएटर स्थापित किया जाएगा, जिससे गंभीर मरीजों का इलाज और अधिक प्रभावी ढंग से हो सकेगा।

डॉ. अंकुर बजाज ने बताया कि सिर और मस्तिष्क से जुड़ी बीमारियों के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। ब्रेन ट्यूमर के लगभग 60% मामलों में आपातकालीन सर्जरी करनी पड़ती है।

कार्यक्रम में डॉ. के.के. सिंह, डॉ. अवधेश यादव, डॉ. राजेश वर्मा समेत कई वरिष्ठ चिकित्सक और कर्मचारी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं

Latest News

UP News: प्रदेश में फ्री राशन वितरण अभियान शुरू, 25 नवंबर तक चलेगा वितरण, निगरानी के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित UP News: प्रदेश में फ्री राशन वितरण अभियान शुरू, 25 नवंबर तक चलेगा वितरण, निगरानी के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नि:शुल्क राशन वितरण का विशेष अभियान शनिवार से शुरू हो गया है, जो 25 नवंबर तक...
UP News: नर्सों को मिलेगी गृह जनपद में तैनाती, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मांगा प्रस्ताव
UP News: अब बैंक से 10 हजार से अधिक की नकद निकासी के लिए आधार कार्ड अनिवार्य, बढ़ते फ्रॉड पर लगाम लगाने की तैयारी
Deoria News: छत पर खेलते समय करंट की चपेट में आई 5 साल की बच्ची, मौत से परिवार में मचा कोहराम
UP News: अब महीन सुराख से होगा सिर और रीढ़ की बीमारियों का इलाज, KGMU में बनेगा हाईब्रिड ऑपरेशन थिएटर
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.