Ballia News : सर्पदंश से 16 वर्षीय किशोरी की मौत, गांव में पसरा मातम

बलिया। उभांव थाना क्षेत्र के शेखपुर गांव में सांप के काटने से 16 वर्षीय संजना यादव की मौत हो गई। संजना, उमाशंकर यादव की पुत्री थी। परिजनों के अनुसार, मंगलवार की रात वह कमरे में सोकर अपने बिस्तर पर लेटी थी, इसी दौरान उसे सांप ने डस लिया।

बुधवार सुबह देर तक कमरे से बाहर न आने पर घरवालों ने आवाज दी, लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। दरवाजा तोड़कर जब परिजन अंदर पहुंचे तो संजना बिस्तर के नीचे मृत अवस्था में मिली। उसके मुंह से झाग निकल रहा था और आंख व उंगली पर सांप के काटने के निशान भी दिखाई दे रहे थे। घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है।

यह भी पढ़े - ददरी मेला 2025: झूला और प्रदर्शनी की संयुक्त नीलामी 31 अक्टूबर को, 90 लाख से शुरू होगी बोली

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.