- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- वाराणसी
- Varanasi News : वंदे भारत ट्रेन के संचालन पर वाराणसी की महिलाओं ने जताई खुशी, कहा.. प्रधानमंत्री मोद...
Varanasi News : वंदे भारत ट्रेन के संचालन पर वाराणसी की महिलाओं ने जताई खुशी, कहा.. प्रधानमंत्री मोदी देश के शेर हैं
वाराणसी। बनारस रेलवे स्टेशन से नई वंदे भारत ट्रेन के शुभारंभ पर वाराणसी की महिलाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति खुशी और आभार व्यक्त किया। महिलाओं ने कहा कि यह ट्रेन प्रधानमंत्री की जनता के प्रति संवेदनशीलता और विकास के प्रति समर्पण का प्रतीक है।
प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद बानो ने भावुक होकर कहा, “भाई के होते हुए डरने की कोई जरूरत नहीं है, आप देश के शेर हैं और हमेशा रहेंगे।”
कार्यक्रम के दौरान भाजपा कार्यकर्ता कंचन गुप्ता ने भी प्रधानमंत्री से मुलाकात की और उन्हें “अभिभावक तुल्य नेता” बताया। वहीं, उषा परिहार ने कहा, “मोदी जी को अपने सांसद के रूप में पाकर हम गर्व महसूस करते हैं। वे पूरे देश को परिवार की तरह देखते हैं, और यही उनका सबसे बड़ा गुण है।”
नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन अब बनारस–खजुराहो, लखनऊ–सहारनपुर, फिरोजपुर–दिल्ली, और एर्नाकुलम–बेंगलुरु मार्गों पर शुरू किया गया है, जिससे यात्रियों को तेज़, सुरक्षित और आधुनिक यात्रा का अनुभव मिलेगा।
