- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- बेकाबू स्कॉर्पियो ने स्कूटी को मारी टक्कर, वॉलीबॉल खिलाड़ी व युवती की दर्दनाक मौत
बेकाबू स्कॉर्पियो ने स्कूटी को मारी टक्कर, वॉलीबॉल खिलाड़ी व युवती की दर्दनाक मौत
लखनऊ (सरोजनीनगर)। बंथरा क्षेत्र के बनी–मोहान रोड पर शनिवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में स्कूटी सवार वॉलीबॉल खिलाड़ी और एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सामने से आ रही बेकाबू स्कॉर्पियो ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों सवार कई मीटर तक घिसटते चले गए। हादसे के बाद स्कॉर्पियो सवार वाहन छोड़कर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है।
वेयरहाउस से लगभग 500 मीटर पहले कटी बगिया की दिशा से आ रही स्कॉर्पियो ने सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों उछलकर सड़क पर दूर तक घिसटते चले गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर लहराई और टक्कर के बाद सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई, इसके बाद उसमें सवार लोग मौके से भाग निकले।
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायलों को सरोजनीनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर एसीपी कृष्णानगर रजनीश वर्मा ने मौके का निरीक्षण किया। पुलिस ने स्कॉर्पियो को कब्जे में ले लिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि चालक नशे में था। इंस्पेक्टर राणा राजेश सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपी चालक की तलाश की जा रही है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
फरवरी में होनी थी अर्पित की शादी, घर में पसरा मातम
अर्पित की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। वे तीन भाइयों में सबसे छोटे थे और परिवार के लाडले माने जाते थे। परिजनों के अनुसार, अर्पित की शादी फरवरी में तय थी और घर में तैयारियां चल रही थीं, जो इस हादसे के बाद मातम में बदल गईं। वहीं, काजल रावत के पिता शिव शंकर किसान हैं। परिवार में मां कांति देवी, बहनें संध्या और वैष्णवी, तथा छोटा भाई आरुष हैं।
