- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- लखनऊ में दर्दनाक घटना: प्रेमी-प्रेमिका ने वंदे भारत ट्रेन के आगे लेटकर दी जान, सुसाइड नोट में मांगी
लखनऊ में दर्दनाक घटना: प्रेमी-प्रेमिका ने वंदे भारत ट्रेन के आगे लेटकर दी जान, सुसाइड नोट में मांगी माफी
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के राजाजीपुरम स्थित जलालपुर रेलवे फाटक के पास शनिवार दोपहर एक हृदयविदारक घटना सामने आई। प्रेमी-प्रेमिका ने रेलवे पटरी पर लेटकर वंदे भारत ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही तालकटोरा पुलिस और जीआरपी मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
पहचान और पृष्ठभूमि
इंस्पेक्टर तालकटोरा कुलदीप दुबे के अनुसार मृतकों की पहचान सूर्यकांत (35) निवासी निशातगंज, वालदा कॉलोनी और दीपाली (26) निवासी अर्जुनगंज शाहखेड़ा, सुशांत गोल्फ सिटी के रूप में हुई। सूर्यकांत फील्ड का काम देखता था, जबकि दीपाली कैशियर के पद पर कार्यरत थी। सूर्यकांत कुछ समय से नीलमथा में किराए पर पत्नी सविता कांत और नौ वर्षीय बेटे अरमान के साथ रह रहा था।
घटना का क्रम
प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, दोनों शनिवार दोपहर करीब एक बजे से रेलवे फाटक के आसपास टहल रहे थे। करीब 1:45 बजे वंदे भारत ट्रेन के आते ही वे पटरी पर लेट गए, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना डायल-112 पर दी गई।
मौके पर फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य संकलित किए। बैग में मिले आधार कार्ड और दस्तावेजों से शवों की शिनाख्त की गई, जिसके बाद परिजनों को सूचना दी गई।
सुसाइड नोट में क्या लिखा
पुलिस के मुताबिक, सूर्यकांत ने अपने नोट में पत्नी से माफी मांगते हुए बेटे और परिवार का ख्याल रखने की बात लिखी और कहा कि वे दीपाली के साथ एक नहीं हो सकते, इसलिए यह कदम उठा रहे हैं।
वहीं, दीपाली ने अपने माता-पिता से माफी मांगते हुए लिखा कि वह रिश्ते की बात बताकर उन्हें आहत नहीं करना चाहती थी और सामाजिक बदनामी के डर से ऐसा नहीं कर पाई।
गुमशुदगी का मामला
सुशांत गोल्फ सिटी थाना प्रभारी राजीव रंजन उपाध्याय ने बताया कि दीपाली 7 जनवरी से लापता थी और 8 जनवरी को उसकी गुमशुदगी दर्ज की गई थी। लोकेशन के आधार पर टीमें तलाश कर रही थीं। जांच में यह भी सामने आया कि दोनों ने घटना से पहले सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र में किराए पर कमरा लिया था। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
