अमेठी: नवविवाहिता की गोमती नदी में डूबकर मौत, पुलिस जांच में जुटी

अमेठी। जिले के बाजार शुक्ल थाना क्षेत्र में सोमवार को एक नवविवाहिता की गोमती नदी में डूबने से मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से कई घंटे की तलाश के बाद शव बरामद किया गया।

थानाध्यक्ष अभिनेष कुमार ने बताया कि मृतका की पहचान आस्था (18) निवासी तिवारी का पुरवा, मजरे मकदूमपुर कला के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि हाल ही में आस्था ने प्रेम विवाह किया था और शादी के बाद से वह अपने ससुराल में रह रही थी।

यह भी पढ़े - Ballia News: बाढ़ के पानी में डूबने से युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.