मलिहाबाद महिला हत्याकांड: भाई से फोन पर मदद मांगती रही महिला, पुलिस को सूचना देने के बावजूद नहीं मिली तत्परता

लखनऊ। अयोध्या की महिला के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले में मलिहाबाद पुलिस की लापरवाही उजागर हुई है। घटना से जुड़े तथ्यों की जांच से यह स्पष्ट हो रहा है कि पुलिस ने सूचना मिलने के बावजूद सक्रियता नहीं दिखाई।

सूत्रों के अनुसार, आरोपी अजय कुमार द्विवेदी ने महिला को आलमबाग बस अड्डे से चिनहट जाने के लिए अपने ई-ऑटो में बैठाया था। रास्ते में गलत दिशा में जाने पर जब महिला ने टोका तो चालक ने मेट्रो कार्य का बहाना बनाकर ऑटो को दुबग्गा की ओर मोड़ दिया। महिला को शक होने पर उसने तुरंत भाभी को मैसेज और भाई को फोन कर पूरी बात बताई।

यह भी पढ़े - UP News: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद यूपी में रेड अलर्ट, DGP बोले- नागरिकों की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह सतर्क है पुलिस

भाई को जब लोकेशन मलिहाबाद रूट की मिली, तो उसने तुरंत पुलिस को सूचना देकर लोकेशन भी साझा की। इसके बावजूद पुलिस ने समय रहते कोई कार्रवाई नहीं की। इतना ही नहीं, सूचना मिलने के बाद भी महिला 14 मिनट तक भाई से फोन पर बात करती रही और बार-बार अपनी चिंता जाहिर करती रही। इसके बावजूद रास्ते में पुलिस की कोई गश्ती टीम सक्रिय नजर नहीं आई।

भाई का कहना है कि अगर पुलिस ने समय रहते थोड़ी भी सतर्कता दिखाई होती, तो उसकी बहन की जान बचाई जा सकती थी। पुलिस की लापरवाही से यह दर्दनाक घटना हुई, जिससे पूरे क्षेत्र में आक्रोश है।

खबरें और भी हैं

Latest News

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.