- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- Lucknow Tragedy: राजधानी में एक ही दिन में चार आत्महत्याएं, युवती समेत सभी ने की फांसी या ज़हर खाकर
Lucknow Tragedy: राजधानी में एक ही दिन में चार आत्महत्याएं, युवती समेत सभी ने की फांसी या ज़हर खाकर खुदकुशी

Lucknow News: लखनऊ में शनिवार को अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चार लोगों ने आत्महत्या कर ली, जिनमें एक युवती भी शामिल है। घटनाएं सुशांत गोल्फ सिटी, विकासनगर, बंथरा और बिजनौर में सामने आईं। सभी मामलों में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
1. सुशांत गोल्फ सिटी:
2. बंथरा, ज्ञानपुर:
सलोनी (18) ने मां की डांट से नाराज़ होकर कीटनाशक खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। परिजनों ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया।
3. अलीगंज, सेक्टर-एम:
हरदोई निवासी मिथिलेश (33), जो निजी वाहन चालक था, ने किराए के मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पत्नी के अनुसार वह शराब का आदी था और शुक्रवार रात झगड़े के बाद वह मायके चली गई थी। सुबह पड़ोसियों ने शव देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
4. बिजनौर, मौलवी खेड़ा:
सोनू (45), मूल रूप से मदीखेड़ा शिरीष (निगोहां) का रहने वाला था और पिछले 20 सालों से ससुराल में रह रहा था। शुक्रवार रात वह कमरे में सोने गया और सुबह कमरे की छत में लगे कुंडे से साड़ी के फंदे पर लटका मिला। आंधी के दौरान परिवार के लोग कमरे में पहुंचे तो घटना का पता चला। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सोनू के परिवार में पत्नी, चार बेटियां और एक बेटा है।