लखनऊ: विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन ने परिवहन मंत्री को पेंशन से संबंधित पत्रावली सौंपी

लखनऊ: विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संतोष तिवारी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह से मुलाकात कर 40,000 शिक्षक परिवारों को पेंशन योजना से आच्छादित करने की मांग को लेकर पत्रावली सौंपी। मंत्री की पहल पर एसोसिएशन के प्रतिनिधियों की मुलाकात अपर मुख्य सचिव (वित्त एवं बेसिक शिक्षा) दीपक कुमार से भी कराई गई।

प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, प्रांतीय अध्यक्ष संतोष तिवारी ने अपर मुख्य सचिव को बताया कि जनवरी-फरवरी 2004 में 46,189 पदों के सापेक्ष एक ही विज्ञापन जारी किया गया था, जिसके तहत सभी शिक्षकों की नियुक्ति हुई थी। इसके लिए कोई अलग विज्ञापन जारी नहीं हुआ। प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं सचिव दिलीप चौहान ने बताया कि इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सदन में कहा था कि जिन शिक्षकों की नियुक्ति 28 जून 2024 को जारी पेंशन मेमोरेंडम शासनादेश में उल्लिखित नई पेंशन व्यवस्था लागू होने से पहले विज्ञापित हुई थी, लेकिन नियुक्ति नई पेंशन व्यवस्था में हुई, ऐसे लगभग 70,000 शिक्षक और कर्मचारी पुरानी पेंशन व्यवस्था का लाभ पाने के पात्र हैं, जिसमें शिक्षकों की संख्या अधिक है।

यह भी पढ़े - Maharajganj News: महराजगंज में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर जश्न, गूंजे देशभक्ति के नारे

अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए जल्द ही विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने बेसिक शिक्षकों की अन्य समस्याओं पर भी चर्चा कर उनके शीघ्र निस्तारण की बात कही।

इस दौरान प्रदेश कोषाध्यक्ष दिलीप चौहान, बलिया संरक्षक अरूण सिंह, जिलाध्यक्ष डॉ. घनश्याम चौबे, कोषाध्यक्ष नित्यानंद पांडेय, प्रदेश मीडिया प्रभारी विनीत सिंह और राजेन्द्र तिवारी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं

Latest News

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.