- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- लखनऊ: विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन ने परिवहन मंत्री को पेंशन से संबंधित पत्रावली सौंपी
लखनऊ: विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन ने परिवहन मंत्री को पेंशन से संबंधित पत्रावली सौंपी

लखनऊ: विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संतोष तिवारी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह से मुलाकात कर 40,000 शिक्षक परिवारों को पेंशन योजना से आच्छादित करने की मांग को लेकर पत्रावली सौंपी। मंत्री की पहल पर एसोसिएशन के प्रतिनिधियों की मुलाकात अपर मुख्य सचिव (वित्त एवं बेसिक शिक्षा) दीपक कुमार से भी कराई गई।
अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए जल्द ही विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने बेसिक शिक्षकों की अन्य समस्याओं पर भी चर्चा कर उनके शीघ्र निस्तारण की बात कही।
इस दौरान प्रदेश कोषाध्यक्ष दिलीप चौहान, बलिया संरक्षक अरूण सिंह, जिलाध्यक्ष डॉ. घनश्याम चौबे, कोषाध्यक्ष नित्यानंद पांडेय, प्रदेश मीडिया प्रभारी विनीत सिंह और राजेन्द्र तिवारी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।