- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- लखनऊ : प्रॉपर्टी डीलर ने बाथरूम में गोली मारकर की आत्महत्या, नहीं मिला सुसाइड नोट, अवैध पिस्टल बरा...
लखनऊ : प्रॉपर्टी डीलर ने बाथरूम में गोली मारकर की आत्महत्या, नहीं मिला सुसाइड नोट, अवैध पिस्टल बरामद

लखनऊ। ठाकुरगंज के महताब बाग स्थित पंजतन हाइट्स अपार्टमेंट में बुधवार देर रात एक प्रॉपर्टी डीलर ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान सैयद आबिद रजा नकवी (40) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह पिछले कई महीनों से कारोबार में घाटे और बढ़ते कर्ज के कारण अवसाद में चल रहे थे।
इंस्पेक्टर ठाकुरगंज ओमवीर सिंह के मुताबिक, आबिद अपनी मां ताहिन नकवी के साथ फ्लैट नंबर 106 में रहते थे। बुधवार देर रात गोली चलने की आवाज सुनकर मां बाथरूम की ओर दौड़ीं तो देखा कि बेटा खून से लथपथ पड़ा है। शोर मचाने पर पड़ोसी इकट्ठा हुए और पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस ने पुष्टि की कि गोली आबिद के पेट में लगी थी। कमरे की तलाशी में डिप्रेशन की दवाएं भी मिलीं। परिवार ने बताया कि आबिद प्रॉपर्टी कारोबार से जुड़े थे और कई परियोजनाओं में अपने पैसे के साथ उधार लेकर भी निवेश किया था। लगातार घाटे से परेशान होकर वह मानसिक रूप से टूट चुके थे।
अवैध पिस्टल कहां से आई, पुलिस जांच में जुटी
पुलिस जांच कर रही है कि आबिद को अवैध पिस्टल कहां से और किससे मिली थी, क्योंकि उनके पास कोई लाइसेंसी असलहा नहीं था। अधिकारियों का मानना है कि उन्होंने आत्महत्या की योजना पहले ही बना ली थी।
पारिवारिक तनाव भी बना वजह
आबिद की शादी छह वर्ष पूर्व असमत नाम की महिला से हुई थी, जिनसे उनकी एक बेटी है। मां के अनुसार, शादी के डेढ़ वर्ष बाद से पत्नी बेटी के साथ मायके में रह रही थी। इस कारण आबिद का पारिवारिक तनाव और बढ़ गया था।
दो दिन पहले मनाया था जन्मदिन
जांच में पता चला कि दो दिन पहले आबिद का जन्मदिन था, जिसमें पत्नी और बेटी भी शामिल हुई थीं। मां का कहना है कि उन्हें देखकर वह खुश थे, लेकिन आर्थिक संकट और पारिवारिक तनाव ने उन्हें अंदर से कमजोर कर दिया था। फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और हथियार की शिनाख्त प्रक्रिया जारी है।