- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखीमपुर खीरी
- UP News: पत्नी ने फांसी लगाकर दी जान, तो सदमे में शारदा नदी में कूद गया पति, NDRF की तलाश जारी
UP News: पत्नी ने फांसी लगाकर दी जान, तो सदमे में शारदा नदी में कूद गया पति, NDRF की तलाश जारी

लखीमपुर खीरी: घरेलू विवाद ने गुरुवार को एक दंपती की जिंदगी तबाह कर दी। पत्नी ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, तो यह खबर सुनकर पति ने ऐरा पुल से शारदा नदी में छलांग लगा दी। पुलिस और एनडीआरएफ की टीम युवक की तलाश में जुटी है, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। इस दर्दनाक घटना से इलाके में मातम छा गया है।
पत्नी की मौत की खबर सुनकर गोलू उर्फ रामनिवास सदमे में घर से निकल गया। कुछ देर बाद वह खमरिया थाना क्षेत्र के ऐरा पुल पर पहुंचा और अचानक शारदा नदी में कूद गया। देखते ही देखते वह पानी में डूब गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से तलाश शुरू की, लेकिन सफलता नहीं मिली। बाद में एनडीआरएफ की टीम मोटरबोट के साथ मौके पर पहुंची और नदी में तलाशी अभियान शुरू किया।
इधर, मौके पर पहुंची धौरहरा पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। ग्रामीणों ने बताया कि पति-पत्नी के बीच पिछले कुछ दिनों से झगड़े बढ़ गए थे। लोग कहते हैं कि गोलू अपनी पत्नी से बेहद प्यार करता था और उसकी मौत की खबर सुनते ही मानसिक संतुलन खो बैठा।
थाना प्रभारी खमरिया ने बताया कि पुलिस और एनडीआरएफ की टीम युवक की तलाश में लगी है। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। गांव में घटना के बाद शोक और सन्नाटा पसरा हुआ है।