- Hindi News
- भारत
- अंशुल गर्ग ने साबित किया- आज के सिनेमा में स्टारडम नहीं, बल्कि कंटेंट है हीरो
अंशुल गर्ग ने साबित किया- आज के सिनेमा में स्टारडम नहीं, बल्कि कंटेंट है हीरो

मुंबई, अक्टूबर 2025: आज जब फिल्म इंडस्ट्री अक्सर बड़े नामों और स्टार पॉवर से चलती है, ऐसे में डेब्यू प्रोड्यूसर अंशुल गर्ग ने यह साबित कर दिया है कि दर्शकों को थिएटर तक लाने के लिए सिर्फ स्टारडम नहीं, बल्कि मजबूत कहानी और सच्ची भावनाएँ ही काफी हैं। अपनी पहली फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' के साथ गर्ग ने दिखा दिया कि यकीन, हुनर और अच्छा कंटेंट किसी भी बड़े सितारे से ज्यादा असरदार होता है।
अपने क्रिएटिव विज़न पर बात करते हुए गर्ग ने कहा, "आज के दर्शक बहुत समझदार हैं, उन्हें बेवकूफ नहीं बनाया जा सकता। वो जानते हैं कि उन्हें क्या पसंद है और क्या असली लगता है। किसी फिल्म को सफल होने के लिए सुपरस्टार की जरूरत नहीं होती, बस ऐसी कहानी चाहिए जो दिल को छू जाए और कलाकार जो उस कहानी को जी सकें। मैं हमेशा उस स्क्रिप्ट को चुनूँगा, जो मुझे महसूस हो, न कि उस नाम को, जो बिके।"
संगीत से अपनी जड़ों को जोड़ते हुए अंशुल कहते हैं, "संगीत मेरे खून में है, यही मेरी पहचान है। मेरे लिए फिल्म का संगीत उसकी आत्मा जितना अहम् है। जब कहानी और संगीत एक साथ बहते हैं, तो कमाल होता है।"
'एक दीवाने की दीवानियत' के साथ अंशुल गर्ग ने नए प्रोड्यूसर्स के लिए एक नया मानक तय किया है, जहाँ कंटेंट, क्राफ्ट और कमर्शियल समझ का मेल है, वह भी स्टारडम के सहारे के बिना। उनकी सफलता इस बात का संकेत है कि अब दर्शक ही तय कर रहे हैं कि क्या चलेगा और अंशुल गर्ग जैसे निर्माता उनकी बात सुन रहे हैं।
मिलाप मिलन ज़वेरी निर्देशित और राघव शर्मा द्वारा सह-निर्मित एक दीवाने की दीवानियत, इस दिवाली पर, यानि 21 अक्टूबर, 2025 को रिलीज़ हुई थी और अपने संगीत, भावनाओं और ईमानदारी के लिए दर्शकों के दिल जीत रही है, यह साबित करते हुए कि सच्ची कहानियाँ कभी पुरानी नहीं होतीं।