- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बाराबंकी
- बाराबंकी में भीषण आग का कहर: तीन घर राख, मासूम गंभीर रूप से झुलसी
बाराबंकी में भीषण आग का कहर: तीन घर राख, मासूम गंभीर रूप से झुलसी

बाराबंकी। फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हसनपुर टांडा में गुरुवार दोपहर अचानक लगी आग ने तांडव मचा दिया। देखते ही देखते आग ने तीन घरों को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में एक तीन वर्षीय मासूम बच्ची गंभीर रूप से झुलस गई, जिसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है। प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया है।
इसी दौरान विद्या प्रसाद की तीन साल की बेटी अनन्या घर के अंदर फंस गई और आग की लपटों से बुरी तरह झुलस गई। ग्रामीणों ने दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला और तत्काल फतेहपुर सीएचसी ले गए। डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
फायर ब्रिगेड और ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक तीनों घरों का अनाज, कपड़े, बर्तन, नगदी और नेपाल सिंह की चार बकरियां जलकर राख हो गईं। सूचना मिलने पर नायब तहसीलदार अंकिता पांडेय ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का आकलन किया और अस्पताल जाकर घायल बच्ची का हालचाल लिया। उन्होंने कहा कि प्रभावित परिवारों को सरकारी सहायता दिलाई जाएगी।