Lucknow News: छठ पूजा तक घाटों की ओर जाने वाले मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू, इन रास्तों से बचकर निकलें

लखनऊ: छह महापर्व के चलते राजधानी में घाटों की ओर जाने वाली सड़कों पर सोमवार और मंगलवार को यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। डीसीपी यातायात कमलेश दीक्षित ने बताया कि सोमवार को अस्ताचल सूर्य और मंगलवार को उदयाचल सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। इसे देखते हुए सोमवार को दोपहर 12 बजे से रात कार्यक्रम समाप्ति तक और मंगलवार को तड़के 3 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक व्यवस्था लागू रहेगी। उन्होंने बताया कि वैकल्पिक मार्ग के अभाव में प्रतिबंधित मार्ग पर भी एंबुलेंस, फायर सर्विस, स्कूली वाहन, शव वाहन को जाने की अनुमति दी जाएगी। इसके लिए यातायात कंट्रोल रूम के नंबर -9454405155 पर सूचना देनी होगी।

हजरतगंज क्षेत्र में यहां रहेगी रोक

- चिरैयाझील तिराहे से लक्ष्मण मेला मैदान की तरफ जाने पर।

यह भी पढ़े - बलिया में कोचिंग जाती किशोरी का अपहरण, आरोपी नाबालिग पर मुकदमा दर्ज, धर्मांतरण की आशंका

- सिकन्दरबाग चौराहा से महानगर, संकल्पवाटिका कटिंग से चिरैयाझील तिराहा की तरफ।

- 1090 चौराहा से पीएनटी (बालू अड्डा) चौराहा, बैकुण्ठधाम तिराहा, संकल्प वाटिका ओवरब्रिज की तरफ से लक्ष्मण मेला मैदान की ओर।

- कैसरबाग बस अड्डा से चिरैयाझील तिराहा, संकल्पवाटिका ओवरब्रिज से 1090 चौराहा की तरफ रोडवेज बसे नही जा सकेंगी।

- समतामूलक चौराहा से बैकुण्ठधाम तिराहा, लक्ष्मण मेला मैदान की तरफ रोडबेज/सिटी बसें एवं अन्य वाहन नहीं जा सकेंगे।

यहां से जाएं:

- सहारागंज तिराहा, सिकंदरबाग चौराहा, वाईएमसीए चौराहा, पीएनटी (बालू अड्डा) चौराहा और क्लार्क अवध तिराहा होकर।

- निशातगंज,महानगर होते हुए।

- गोल्फ क्लब चौराहा, बन्दरियाबाग चौराहा होकर ।

- बसें कैसरबाग बस अड्डा से बर्लिग्टन चौराहा, केकेसी पेट्रोल पंप तिराहा, कुंवर जगदीश चौराहा होते हुए।

- 1090 चौराहा, गोल्फ क्लब चौराहा, बन्दरियाबाग चौराहा, कैंट होते हुए।

महानगर क्षेत्र में यहां रहेगी रोक

- नदवा बंधा मोड़ से झूलेलाल पार्क की तरफ जाने पर।

- इक्का तांगा स्टैंड चौराहा से झूलेलाल पार्क की ओर।

- आईटी चौराहा़ से हनुमान सेतु मंदिर, सुभाष चौराहा की ओर।

यहां से जाएं:

- ये वाहन आईटी चौराहा या सुभाष चौराहा होकर।

- ये वाहन डालीगंज रेलवे क्रासिंग, आईटी चौराहा या डालीगंज चौराहा होकर।

- ये वाहन डालीगंज रेलवे क्रासिंग, डालीगंज इक्का तांगा स्टैंड चौराहा, डालीगंज चौराहा होकर।

चौक क्षेत्र में यहां रहेगी रोक

- रूमी गेट पुलिस चौकी चौराहा से कुड़ियाघाट की तरफ।

- नया पक्का पुल से कुड़ियाघाट की तरफ।

- कैसरबाग बस अड्डा से सीतापुर जाने वाले रोडवेज बसे कुड़ियाघाट की ओर।

- घैला पुल से ग्रीन कॉरीडोर मार्ग से कुड़ियाघाट की तरफ।

यहां से जाएं

- ये पक्के पुल की तरफ न जाकर टीले वाली मस्जिद तिराहा होकर।

- टीले वाली मस्जिद तिराहा होकर।

- ये पक्का पुल चौराहा, इमामबाड़ा के सामने से होते हुये रूमीगेट पुलिस चौकी चौराहा, घण्टाघर तिराहा, कोनेश्वर चौराहा, बालागंज चौराहा, दुबग्गा तिराहा, छन्दोईया बाईपास तिराहा से दाहिने होते हुए।

- सीतापुर की तरफ से कैसरबाग बस अड्डा आने वाली रोडवेज बसे मड़ियांव, खदरा नया पक्का पुल तिराहा, पक्का पुल चौराहा, शहमीना तिराहा, डालीगंज चौराहा होते हुये कैसरबाग बस अड्डा को जा सकेंगी।

- छन्दोईया बाईपास तिराहा होते हुए।

छह पूजा में पार्किग व्यवस्थाः

लक्ष्मण मेला मैदान (हजरतगंज क्षेत्र) की पार्किंग व्यवस्थाः

लक्ष्मण मेला मैदान गेट नंबर 1, 2, 3 से प्रवेश

- सामान्य पार्किंग -70 वाहन (पी-1)

- सामान्य पार्किंग -70 वाहन (पी-2)

- सामान्य पार्किंग -60 वाहन (पी-3)

- सामान्य पार्किंग -50 वाहन (पी-4)

- सामान्य पार्किंग -30 वाहन (पी-5)

- सामान्य पार्किंग -35 वाहन (पी-6)

- सामान्य पार्किंग -30 वाहन (पी-7)

- सामान्य पार्किंग -30 वाहन (पी-8)

- सामान्य पार्किंग -50 वाहन (पी-9)

- सामान्य पार्किंग -110 वाहन (लगभग) (पी-10)

नेशनल पीजी कालेज ग्राउण्ड:

- सामान्य पार्किंग -300 वाहन (लगभग) (पी-11)

 

मोतीमहल लॉन के अंदर

- सामान्य पार्किंग - 40 वाहन (लगभग) (पी-12)

पार्किंग स्थल तक आवागमन का मार्ग-

- सिकन्दरबाग चौराहा की तरफ से आने वाले सामान्य वाहन सिकन्दरबाग चौराहा, संकल्प वाटिका तिराहा से बाये लक्ष्मण मेला मैदान सामान्य गेट नं0-1,2,3 से दाहिने नीचे उतरकर निर्धारित पार्किंग में पार्क होगे। इस पार्किंग के भर जाने के बाद नेशनल पीजी कालेज ग्राउंड (पार्किग पी-11)/ मोतीमहल लॉन के अन्दर (पार्किंग पी-12) में वाहनों को भेजकर निर्धारित पार्किंग में खड़ा कराया जाएगा।

झूलेलाल पार्क (महानगर) की पार्किंग व्यवस्थाः

- झूलेलाल पार्क रैंप से नीचे उतरकर बाएं पार्किंग (पी-1)

- झूलेलाल पार्क रैंप से नीचे उतरकर दाहिने पार्किंग (पी-2)

कुड़ियाघाट (चौक) की पार्किंग व्यवस्थाः

- कुड़ियाघाट पार्किंग स्थल (पी-1)

- कलाकोठी पार्किंग (पी-2)

खबरें और भी हैं

Latest News

Lucknow News: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर चलती बस में लगी आग, चालक की सूझबूझ से बचे 39 यात्री Lucknow News: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर चलती बस में लगी आग, चालक की सूझबूझ से बचे 39 यात्री
लखनऊ। रविवार तड़के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब दिल्ली से गोंडा जा रही यात्रियों से भरी...
Ayodhya News: टीईटी को लेकर शिक्षकों का विरोध जारी, 31 अक्टूबर तक काली पट्टी बांधकर करेंगे शिक्षण कार्य
Ayodhya News: धनौली में निलंबन, बरौली में बहाली, बेसिक शिक्षा विभाग की उल्टी गंगा से परेशान प्रधानाध्यापक
Lucknow News: अलीगंज अग्निकांड के बाद दहशत में 11 परिवार, पार्क और रिश्तेदारों के घर गुजरी रात, गोदाम और हॉस्टल मालिक पर होगी कार्रवाई
Lucknow News: मृत सफाई कर्मी के परिजनों का आरोप, सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने की पिटाई, फोड़ा सिर और तोड़ा पैर
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.