Lucknow News: मृत सफाई कर्मी के परिजनों का आरोप, सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने की पिटाई, फोड़ा सिर और तोड़ा पैर

लखनऊ/ गोसाईंगंज: लूलू मॉल के सफाई कर्मी अरुण रावत की हत्या के नामजद आरोपियों को हिरासत से छोड़ने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिवार को सुशांत गोल्फ सिटी थाने पर हंगामा कर दिया। पुलिस समझाने लगी तो धक्का मुक्की के बाद पथराव कर दिया। इसके बाद पुलिस ने लाठियां भांजी तो बवाल और बढ़ गया। एक घंटे तक थाने से लेकर लूलू मॉल तक सड़क पर बवाल चलता रहा।

MUSKAN DIXIT (18)

यह भी पढ़े - दवाओं पर बारकोड और QR कोड आधारित ट्रेसिबिलिटी लागू करने के फैसले का BCDA ने किया स्वागत

अरुण रावत की के भाई की पत्नी रंजना रावत ने आरोप लगाया कि पुलिस ने आरोपियों को छोड़ दिया था। पुलिस की कार्रवाई से नाराज होकर धरना देने के लिए आए थे। आरोप लगाया कि धरना देने पर पुलिस वालों ने लाठी-डंडों से पीटा। पुरुषों को पीट-पीटकर बंद कर दिया। किसी का सिर फोड़ दिया, किसी का पैर तोड़ दिया। ग्रामीणों ने कहा कि थाने में महिला पुलिस कर्मी भी थी।

MUSKAN DIXIT (19)

अगर पुलिस को महिलाओं को रोकना था तो महिला पुलिस लगाना चाहिए था। विरोध के दौरान पुरुष पुलिस कर्मियों ने महिलाओं से धक्का-मुक्की कर अभद्रता की। मामले के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। जिसमें से एक वीडियो में पुरुष पुलिसकर्मी एक महिला की साड़ी का पल्लू खींचते हुए अभद्रता कर रहा है।

MUSKAN DIXIT (22)

खींच-तान करते दिखे पुलिसकर्मी व ग्रामीण

सोशल मीडिया पर घटना से जुड़े कई वीडियो वायरल हैं। एक वीडियो में कुछ युवकों को पुलिसवाले पकड़ते दिख रहे। उन्हें थाने ले जाने की कोशिश कर रहे, जबकि भीड़ पुलिस से युवकों को छुड़ाने की कोशिश कर रही है। इसी दौरान पुलिस और लोगों के बीच झड़प शुरू हो गई। दूसरे वीडियो में तीन युवकों को पुलिसवाले घसीट रहे। इसी दौरान भीड़ से महिलाएं आगे आईं और पुलिस पर हमला कर दिया। उन्होंने दो युवकों को छुड़ा लिया।

MUSKAN DIXIT (23)

पांच आरोपी किए गए गिरफ्तार

राजाराम निवासी नीलमथा कैंट, उनका बेटा अमन कुमार, अरविंद चेटियार निवासी तोपखाना बाजार कैंट, आनंद कुमार निवासी ग्राम बरौना सुशांत गोल्फ सिटी और पिंटू निवासी कटहरी बाग कैंट को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी राजाराम के खिलाफ जनवरी 2025 में कैंट में किशोरी से छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट की रिपोर्ट दर्ज हुई थी। इसके अलावा बेटे अमन के खिलाफ भी बलवा, मारपीट व धमकी के दो मामले बंथरा व मोहनलालगंज में दर्ज हैं। आरोपी अरविंद के खिलाफ सुशांत गोल्फ सिटी थाने में करीब दो साल पहले मारपीट और धमकी की रिपोर्ट दर्ज हुई थी।

खबरें और भी हैं

Latest News

Lucknow News: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर चलती बस में लगी आग, चालक की सूझबूझ से बचे 39 यात्री Lucknow News: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर चलती बस में लगी आग, चालक की सूझबूझ से बचे 39 यात्री
लखनऊ। रविवार तड़के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब दिल्ली से गोंडा जा रही यात्रियों से भरी...
Ayodhya News: टीईटी को लेकर शिक्षकों का विरोध जारी, 31 अक्टूबर तक काली पट्टी बांधकर करेंगे शिक्षण कार्य
Ayodhya News: धनौली में निलंबन, बरौली में बहाली, बेसिक शिक्षा विभाग की उल्टी गंगा से परेशान प्रधानाध्यापक
Lucknow News: अलीगंज अग्निकांड के बाद दहशत में 11 परिवार, पार्क और रिश्तेदारों के घर गुजरी रात, गोदाम और हॉस्टल मालिक पर होगी कार्रवाई
Lucknow News: मृत सफाई कर्मी के परिजनों का आरोप, सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने की पिटाई, फोड़ा सिर और तोड़ा पैर
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.