- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- Lucknow News: मृत सफाई कर्मी के परिजनों का आरोप, सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने की पिटाई, फोड़ा सिर और त...
Lucknow News: मृत सफाई कर्मी के परिजनों का आरोप, सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने की पिटाई, फोड़ा सिर और तोड़ा पैर
लखनऊ/ गोसाईंगंज: लूलू मॉल के सफाई कर्मी अरुण रावत की हत्या के नामजद आरोपियों को हिरासत से छोड़ने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिवार को सुशांत गोल्फ सिटी थाने पर हंगामा कर दिया। पुलिस समझाने लगी तो धक्का मुक्की के बाद पथराव कर दिया। इसके बाद पुलिस ने लाठियां भांजी तो बवाल और बढ़ गया। एक घंटे तक थाने से लेकर लूलू मॉल तक सड़क पर बवाल चलता रहा।
15.png)
अरुण रावत की के भाई की पत्नी रंजना रावत ने आरोप लगाया कि पुलिस ने आरोपियों को छोड़ दिया था। पुलिस की कार्रवाई से नाराज होकर धरना देने के लिए आए थे। आरोप लगाया कि धरना देने पर पुलिस वालों ने लाठी-डंडों से पीटा। पुरुषों को पीट-पीटकर बंद कर दिया। किसी का सिर फोड़ दिया, किसी का पैर तोड़ दिया। ग्रामीणों ने कहा कि थाने में महिला पुलिस कर्मी भी थी।
16.png)
अगर पुलिस को महिलाओं को रोकना था तो महिला पुलिस लगाना चाहिए था। विरोध के दौरान पुरुष पुलिस कर्मियों ने महिलाओं से धक्का-मुक्की कर अभद्रता की। मामले के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। जिसमें से एक वीडियो में पुरुष पुलिसकर्मी एक महिला की साड़ी का पल्लू खींचते हुए अभद्रता कर रहा है।
12.png)
खींच-तान करते दिखे पुलिसकर्मी व ग्रामीण
सोशल मीडिया पर घटना से जुड़े कई वीडियो वायरल हैं। एक वीडियो में कुछ युवकों को पुलिसवाले पकड़ते दिख रहे। उन्हें थाने ले जाने की कोशिश कर रहे, जबकि भीड़ पुलिस से युवकों को छुड़ाने की कोशिश कर रही है। इसी दौरान पुलिस और लोगों के बीच झड़प शुरू हो गई। दूसरे वीडियो में तीन युवकों को पुलिसवाले घसीट रहे। इसी दौरान भीड़ से महिलाएं आगे आईं और पुलिस पर हमला कर दिया। उन्होंने दो युवकों को छुड़ा लिया।
13.png)
पांच आरोपी किए गए गिरफ्तार
राजाराम निवासी नीलमथा कैंट, उनका बेटा अमन कुमार, अरविंद चेटियार निवासी तोपखाना बाजार कैंट, आनंद कुमार निवासी ग्राम बरौना सुशांत गोल्फ सिटी और पिंटू निवासी कटहरी बाग कैंट को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी राजाराम के खिलाफ जनवरी 2025 में कैंट में किशोरी से छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट की रिपोर्ट दर्ज हुई थी। इसके अलावा बेटे अमन के खिलाफ भी बलवा, मारपीट व धमकी के दो मामले बंथरा व मोहनलालगंज में दर्ज हैं। आरोपी अरविंद के खिलाफ सुशांत गोल्फ सिटी थाने में करीब दो साल पहले मारपीट और धमकी की रिपोर्ट दर्ज हुई थी।
