- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- Lucknow News: अलीगंज अग्निकांड के बाद दहशत में 11 परिवार, पार्क और रिश्तेदारों के घर गुजरी रात, गोदा...
Lucknow News: अलीगंज अग्निकांड के बाद दहशत में 11 परिवार, पार्क और रिश्तेदारों के घर गुजरी रात, गोदाम और हॉस्टल मालिक पर होगी कार्रवाई
लखनऊ। अलीगंज के उस्मानपुर क्षेत्र में शुक्रवार को फोटो फ्रेम गोदाम में लगी भीषण आग के बाद से आसपास के करीब 11 परिवारों को रात पार्कों और रिश्तेदारों के घरों में गुजारनी पड़ी। देर रात करीब एक बजे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक आस-पास के मकानों की दीवारें और बिजली के तार क्षतिग्रस्त हो चुके थे।
निकिता, अनिल, धीरज, रुक्मणि और हॉस्टल संचालक रवि ने बताया कि आग की लपटों से उनके घरों की दीवारें दरक गईं और बिजली का कनेक्शन पूरी तरह जल गया। कई परिवारों को पूरी रात खुले में गुजारनी पड़ी। लोगों की मांग है कि जर्जर इमारत को प्रशासन की निगरानी में गिराया जाए, ताकि किसी बड़े हादसे की आशंका न रहे।
वहीं, अस्पताल में भर्ती पांच दमकल कर्मियों की हालत में सुधार के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) अंकुश मित्तल ने बताया कि गोदाम मालिक अमरजीत सिंह और हॉस्टल संचालक रवि को नोटिस जारी किया गया है। एक जांच समिति बनाई गई है जो लापरवाही के बिंदुओं की जांच करेगी। इसके अलावा शहर के अन्य गोदामों की भी सूची तैयार की जा रही है ताकि सभी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा सके।
