- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- Lucknow News: वृद्धा की संदिग्ध मौत, बेटे पर हत्या का आरोप, पुलिस ने किया हिरासत में
Lucknow News: वृद्धा की संदिग्ध मौत, बेटे पर हत्या का आरोप, पुलिस ने किया हिरासत में
लखनऊ। ठाकुरगंज क्षेत्र के अहमदगंज पजावा मोहल्ले में शनिवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। घर के आंगन में 80 वर्षीय विमला सिंह का शव संदिग्ध हालात में मिला, जिसके पास ही उनका बेटा अतेंद्र उर्फ ठाकुर बैठा था। शोर सुनकर जब पड़ोसी मौके पर पहुंचे तो आरोपी बेटे ने पत्थर चलाना शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं, मृतका की बेटियों ने भाई पर हत्या का आरोप लगाया है।
संदेह और पारिवारिक विवाद
पूछताछ में अतेंद्र ने बताया कि उसकी मां खाना बनाते समय गिर गईं, जिससे उनकी मौत हो गई। हालांकि, मृतका की चार बेटियों — लक्ष्मी, सोनम, बेबी और शीबू — ने भाई पर हत्या का शक जताया। उनका कहना है कि अतेंद्र नशे का आदी था और आए दिन घर में हंगामा करता रहता था। उसकी हरकतों से परेशान होकर बहनों को घर छोड़ना पड़ा था। बताया गया कि अतेंद्र ने नशे की लत के चलते पुश्तैनी जमीन भी बेच दी थी।
पूर्व किराएदार का खुलासा
पूर्व किराएदार शीबू ने बताया कि अतेंद्र की हरकतों से तंग आकर वह मकान खाली कर चुका था। वहीं, दो महीने पहले विमला सिंह का कूल्हा टूट गया था, और उनका इलाज चल रहा था।
इंस्पेक्टर ओमवीर सिंह चौहान ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
