Lucknow News: वृद्धा की संदिग्ध मौत, बेटे पर हत्या का आरोप, पुलिस ने किया हिरासत में

लखनऊ। ठाकुरगंज क्षेत्र के अहमदगंज पजावा मोहल्ले में शनिवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। घर के आंगन में 80 वर्षीय विमला सिंह का शव संदिग्ध हालात में मिला, जिसके पास ही उनका बेटा अतेंद्र उर्फ ठाकुर बैठा था। शोर सुनकर जब पड़ोसी मौके पर पहुंचे तो आरोपी बेटे ने पत्थर चलाना शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं, मृतका की बेटियों ने भाई पर हत्या का आरोप लगाया है।

पड़ोसियों के अनुसार विमला सिंह अपने बेटे अतेंद्र के साथ घर में रहती थीं। शनिवार दोपहर करीब 3 बजे पड़ोसी ने वृद्धा को फर्श पर बेहोश पड़ा देखा। पुलिस के पहुंचने पर घर का मुख्य दरवाजा अंदर से बंद मिला। जब दरवाजा नहीं खुला तो पुलिस पीछे के रास्ते से अंदर पहुंची और वृद्धा को ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़े - नवदिया झादा पुल निर्माण से बढ़ी राहगीरों की परेशानी: आधा किलोमीटर का लंबा चक्कर, धूल-मिट्टी बनी नई मुसीबत

संदेह और पारिवारिक विवाद

पूछताछ में अतेंद्र ने बताया कि उसकी मां खाना बनाते समय गिर गईं, जिससे उनकी मौत हो गई। हालांकि, मृतका की चार बेटियों — लक्ष्मी, सोनम, बेबी और शीबू — ने भाई पर हत्या का शक जताया। उनका कहना है कि अतेंद्र नशे का आदी था और आए दिन घर में हंगामा करता रहता था। उसकी हरकतों से परेशान होकर बहनों को घर छोड़ना पड़ा था। बताया गया कि अतेंद्र ने नशे की लत के चलते पुश्तैनी जमीन भी बेच दी थी।

पूर्व किराएदार का खुलासा

पूर्व किराएदार शीबू ने बताया कि अतेंद्र की हरकतों से तंग आकर वह मकान खाली कर चुका था। वहीं, दो महीने पहले विमला सिंह का कूल्हा टूट गया था, और उनका इलाज चल रहा था।

इंस्पेक्टर ओमवीर सिंह चौहान ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं

Latest News

Lucknow News: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर चलती बस में लगी आग, चालक की सूझबूझ से बचे 39 यात्री Lucknow News: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर चलती बस में लगी आग, चालक की सूझबूझ से बचे 39 यात्री
लखनऊ। रविवार तड़के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब दिल्ली से गोंडा जा रही यात्रियों से भरी...
Ayodhya News: टीईटी को लेकर शिक्षकों का विरोध जारी, 31 अक्टूबर तक काली पट्टी बांधकर करेंगे शिक्षण कार्य
Ayodhya News: धनौली में निलंबन, बरौली में बहाली, बेसिक शिक्षा विभाग की उल्टी गंगा से परेशान प्रधानाध्यापक
Lucknow News: अलीगंज अग्निकांड के बाद दहशत में 11 परिवार, पार्क और रिश्तेदारों के घर गुजरी रात, गोदाम और हॉस्टल मालिक पर होगी कार्रवाई
Lucknow News: मृत सफाई कर्मी के परिजनों का आरोप, सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने की पिटाई, फोड़ा सिर और तोड़ा पैर
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.