- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- Lucknow News: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर चलती बस में लगी आग, चालक की सूझबूझ से बचे 39 यात्री
Lucknow News: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर चलती बस में लगी आग, चालक की सूझबूझ से बचे 39 यात्री
लखनऊ। रविवार तड़के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब दिल्ली से गोंडा जा रही यात्रियों से भरी एक बस अचानक आग की चपेट में आ गई। घटना काकोरी थाना क्षेत्र में टोल प्लाजा से लगभग 500 मीटर पहले सुबह करीब 4:45 बजे हुई। गनीमत रही कि चालक और परिचालक की त्वरित सूझबूझ से सभी 39 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, और कोई जनहानि नहीं हुई।
इंस्पेक्टर सतीश राठौर के अनुसार, बस चालक ने पीछे के पहिए से धुआं उठता देख तुरंत वाहन को सड़क किनारे रोक दिया। चालक और परिचालक ने सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालते हुए उनका सामान भी बस से बाहर निकाल लिया।
सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक मोबीन अली पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। लगभग आधे घंटे बाद फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी।
टोल प्लाजा चौकी प्रभारी मोबीन अली ने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं और किसी को चोट नहीं आई। यात्रियों को गोंडा भेजने के लिए दूसरी बस की व्यवस्था की गई। हादसे के बाद कुछ समय के लिए एक्सप्रेसवे पर यातायात प्रभावित रहा, लेकिन पुलिस और यूपीडा कर्मियों ने तुरंत व्यवस्था बहाल कर दी।
