Ayodhya News: धनौली में निलंबन, बरौली में बहाली, बेसिक शिक्षा विभाग की उल्टी गंगा से परेशान प्रधानाध्यापक

अयोध्या। बेसिक शिक्षा विभाग में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जुलाई में मामूली आरोपों पर निलंबित किए गए प्रधानाध्यापक वीरेंद्र कुमार को अक्टूबर में बहाली तो मिल गई, लेकिन तैनाती ऐसे विद्यालय में दे दी गई जहां पहले से ही एक प्रधानाध्यापक कार्यरत हैं। नतीजा यह कि बहाल शिक्षक पिछले 14 दिनों से विभागीय दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उन्हें कार्यभार ग्रहण नहीं कराया गया।

ब्लॉक मवई क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय धनौली के प्रधानाध्यापक वीरेंद्र कुमार को 18 जुलाई को विभागीय लापरवाही के आरोपों में निलंबित किया गया था। सूत्रों के अनुसार, असली गलती एक शिक्षिका की थी, लेकिन लखनऊ से आए फोन के बाद कार्रवाई वीरेंद्र कुमार पर कर दी गई। चार महीने की मशक्कत के बाद 14 अक्टूबर को उन्हें कंपोजिट विद्यालय बरौली, मवई में पदस्थापित कर बहाल कर दिया गया।

यह भी पढ़े - दवाओं पर बारकोड और QR कोड आधारित ट्रेसिबिलिटी लागू करने के फैसले का BCDA ने किया स्वागत

हालांकि, अब तक उन्हें कार्यभार ग्रहण नहीं कराया गया है। वीरेंद्र कुमार का कहना है कि उन्होंने बहाली आदेश मिलने के तुरंत बाद खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में औपचारिक रूप से कार्यभार ग्रहण करने का आवेदन दिया था, लेकिन विभागीय अनदेखी और उदासीनता के कारण उन्हें आज तक विद्यालय में प्रवेश नहीं मिला।

सबसे गंभीर बात यह है कि जिस विद्यालय में उनकी तैनाती की गई है, वहां पहले से ही एक प्रधानाध्यापक मौजूद हैं। इससे द्वैध कार्यभार की स्थिति बन गई है। विभाग का कहना है कि मानव संसाधन पोर्टल पर डेटा अपडेट न होने के कारण यह गड़बड़ी हुई।

प्रधानाध्यापक वीरेंद्र कुमार का कहना है “जब विभाग निलंबन या दंडात्मक कार्रवाई तुरंत कर सकता है, तो बहाली के बाद कार्यभार दिलाने में देरी क्यों? यह प्रशासनिक अन्याय है। यदि जल्द कार्यभार नहीं सौंपा गया, तो बीएसए कार्यालय पर धरना दिया जाएगा।”

डॉ. संजय सिंह, जिला अध्यक्ष, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने कहा, “यह विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े करता है। बहाली आदेश जारी होना और फिर भी शिक्षक को कार्यभार न देना अनुचित है।”

खंड शिक्षा अधिकारी रमाकांत राम ने बताया, “मानव संसाधन पोर्टल में तकनीकी समस्या आने से तैनाती नहीं हो सकी है। कारणों का पता लगाया जा रहा है, जल्द ही वीरेंद्र कुमार को नई तैनाती दे दी जाएगी।”

खबरें और भी हैं

Latest News

Lucknow News: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर चलती बस में लगी आग, चालक की सूझबूझ से बचे 39 यात्री Lucknow News: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर चलती बस में लगी आग, चालक की सूझबूझ से बचे 39 यात्री
लखनऊ। रविवार तड़के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब दिल्ली से गोंडा जा रही यात्रियों से भरी...
Ayodhya News: टीईटी को लेकर शिक्षकों का विरोध जारी, 31 अक्टूबर तक काली पट्टी बांधकर करेंगे शिक्षण कार्य
Ayodhya News: धनौली में निलंबन, बरौली में बहाली, बेसिक शिक्षा विभाग की उल्टी गंगा से परेशान प्रधानाध्यापक
Lucknow News: अलीगंज अग्निकांड के बाद दहशत में 11 परिवार, पार्क और रिश्तेदारों के घर गुजरी रात, गोदाम और हॉस्टल मालिक पर होगी कार्रवाई
Lucknow News: मृत सफाई कर्मी के परिजनों का आरोप, सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने की पिटाई, फोड़ा सिर और तोड़ा पैर
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.