- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- अयोध्या
- Ayodhya News: धनौली में निलंबन, बरौली में बहाली, बेसिक शिक्षा विभाग की उल्टी गंगा से परेशान प्रधानाध...
Ayodhya News: धनौली में निलंबन, बरौली में बहाली, बेसिक शिक्षा विभाग की उल्टी गंगा से परेशान प्रधानाध्यापक
अयोध्या। बेसिक शिक्षा विभाग में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जुलाई में मामूली आरोपों पर निलंबित किए गए प्रधानाध्यापक वीरेंद्र कुमार को अक्टूबर में बहाली तो मिल गई, लेकिन तैनाती ऐसे विद्यालय में दे दी गई जहां पहले से ही एक प्रधानाध्यापक कार्यरत हैं। नतीजा यह कि बहाल शिक्षक पिछले 14 दिनों से विभागीय दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उन्हें कार्यभार ग्रहण नहीं कराया गया।
हालांकि, अब तक उन्हें कार्यभार ग्रहण नहीं कराया गया है। वीरेंद्र कुमार का कहना है कि उन्होंने बहाली आदेश मिलने के तुरंत बाद खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में औपचारिक रूप से कार्यभार ग्रहण करने का आवेदन दिया था, लेकिन विभागीय अनदेखी और उदासीनता के कारण उन्हें आज तक विद्यालय में प्रवेश नहीं मिला।
सबसे गंभीर बात यह है कि जिस विद्यालय में उनकी तैनाती की गई है, वहां पहले से ही एक प्रधानाध्यापक मौजूद हैं। इससे द्वैध कार्यभार की स्थिति बन गई है। विभाग का कहना है कि मानव संसाधन पोर्टल पर डेटा अपडेट न होने के कारण यह गड़बड़ी हुई।
प्रधानाध्यापक वीरेंद्र कुमार का कहना है “जब विभाग निलंबन या दंडात्मक कार्रवाई तुरंत कर सकता है, तो बहाली के बाद कार्यभार दिलाने में देरी क्यों? यह प्रशासनिक अन्याय है। यदि जल्द कार्यभार नहीं सौंपा गया, तो बीएसए कार्यालय पर धरना दिया जाएगा।”
डॉ. संजय सिंह, जिला अध्यक्ष, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने कहा, “यह विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े करता है। बहाली आदेश जारी होना और फिर भी शिक्षक को कार्यभार न देना अनुचित है।”
खंड शिक्षा अधिकारी रमाकांत राम ने बताया, “मानव संसाधन पोर्टल में तकनीकी समस्या आने से तैनाती नहीं हो सकी है। कारणों का पता लगाया जा रहा है, जल्द ही वीरेंद्र कुमार को नई तैनाती दे दी जाएगी।”
