- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- Lucknow News: राम जानकी मंदिर पर कब्जे की साजिश! जाली दस्तावेज बनाकर समिति में नाम दर्ज, सात के खिला...
Lucknow News: राम जानकी मंदिर पर कब्जे की साजिश! जाली दस्तावेज बनाकर समिति में नाम दर्ज, सात के खिलाफ मुकदमा
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में स्थित राम जानकी मंदिर (ऐशबाग वाटर वर्क्स रोड) को लेकर बड़ा विवाद सामने आया है। मंदिर के प्रबंधक ने आरोप लगाया है कि कुछ लोगों ने फर्जी दस्तावेज और जाली हस्ताक्षर के जरिए मंदिर की समिति में अपना नाम दर्ज कराकर मंदिर पर कब्जा करने की कोशिश की। इस मामले में सात लोगों के खिलाफ बाजारखाला कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
शिकायत के अनुसार, 8 मई को तीनों कर्मचारी और अन्य आरोपी मंदिर में घुस गए और दानपात्र तोड़कर उसमें रखे रुपये निकाल लिए। अगले दिन प्रबंधक के भतीजे विनोद गुप्ता ने दानपात्र टूटा पाया और इसकी सूचना पुलिस को दी। सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद जब विरोध किया गया, तो आरोपियों ने धमकाते हुए कहा कि अब मंदिर उन्हीं का है।
जांच के दौरान पता चला कि आरोपियों ने फर्जी सोसाइटी बनाकर, विकासदीप के कर्मचारियों की मिलीभगत से खुद को अध्यक्ष घोषित कर लिया। उन्होंने फर्जी दस्तावेज और हस्ताक्षर के सहारे मंदिर समिति में अपना नाम दर्ज करा लिया।
इंस्पेक्टर बृजेश सिंह ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। दोनों पक्षों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है, जिसे जांच के बाद स्पष्ट किया जाएगा।
