- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- गोरखपुर
- गोरखपुर हादसा: गोर्रा नदी में नाव पलटने से 15 वर्षीय किशोर की मौत, कई लोग बाल-बाल बचे
गोरखपुर हादसा: गोर्रा नदी में नाव पलटने से 15 वर्षीय किशोर की मौत, कई लोग बाल-बाल बचे
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया। झंगहा थाना क्षेत्र के करही घाट पर यात्रियों से भरी नाव गोर्रा नदी में पलट गई। इस हादसे में 15 वर्षीय कृष्ण कुमार चौबे की डूबकर मौत हो गई, जबकि कई अन्य लोगों को गोताखोरों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
कुछ ही पलों में नाव असंतुलित होकर पलट गई। हादसे के बाद नदी में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और पुलिस व गोताखोरों को सूचना दी। गोताखोरों की मदद से अधिकांश यात्रियों को बाहर निकाल लिया गया, लेकिन किशोर कृष्ण कुमार की जान नहीं बचाई जा सकी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नाव पर करीब पांच मोटरसाइकिलें भी लदी हुई थीं, जो हादसे के बाद नदी में डूब गईं। अभी तक उनका पता नहीं चल सका है।
मृतक कृष्ण कुमार चौबे राजधानी गांव का रहने वाला था। वह बड़ोदरा में रहकर हायर सेकेंडरी की पढ़ाई कर रहा था और क्रिकेट में करियर बनाने की तैयारी भी कर रहा था। परिवार पर यह दूसरा बड़ा सदमा है — लगभग पांच वर्ष पूर्व उसकी बड़ी बहन सोनी की बीमारी से मौत हो चुकी थी।
