Lucknow News : रिटायर्ड कर्नल की बेटी को ब्लैकमेल कर मांगी गई 1.40 करोड़ की रंगदारी, आरोपी पर केस दर्ज

लखनऊ : बेंगलुरु में न्याय विभाग में कार्यरत रिटायर्ड कर्नल की बेटी को व्हाट्सएप के माध्यम से 1.40 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। आरोप है कि यह धमकी उत्तराखंड हाईकोर्ट में ट्रेनिंग के दौरान साथ रहे युवक ने दी थी। ब्लैकमेलिंग और धमकियों से परेशान होकर पीड़िता के पिता ने हुसैनगंज थाने में आरोपी युवक व उसके माता-पिता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

थानाध्यक्ष शिवमंगल सिंह के अनुसार, सरोजिनी नायडू मार्ग निवासी रिटायर्ड कर्नल माल फिरोज हमीद उस्मानी ने शिकायत दी कि उनकी बेटी अनम उस्मानी उत्तराखंड हाईकोर्ट में क्लर्क की ट्रेनिंग के दौरान आशू पाठक नामक युवक के संपर्क में आई थी। आशू, जो नई दिल्ली के द्वारका स्थित अक्षरधाम अपार्टमेंट का निवासी है, अक्सर उसे डरा-धमका कर छोटे-छोटे पैसे उधार लेता था और उन्हें लौटाता नहीं था।

यह भी पढ़े - Bareilly News: पीडब्ल्यूडी कॉलोनी में अवैध कब्जा, दरोगा समेत 20 कर्मचारियों का आवास आवंटन रद्द, वसूला जाएगा किराया

ट्रेनिंग के बाद अनम की नियुक्ति बेंगलुरु में हो गई, लेकिन आशू ने उसे वहां भी परेशान करना जारी रखा।

24 अगस्त 2024 को व्हाट्सएप पर उसने एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी।

विरोध करने पर 25 सितंबर को फिर 40 लाख रुपये की मांग की।

जून 2025 में भी धमकी भरे मैसेज भेजकर पैसे मांगे।

जब अनम ने इन मांगों को ठुकराया, तो आरोपी ने पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी।

कर्नल हमीद का आरोप है कि आशू की इन हरकतों में उसके पिता आर.बी. पाठक और मां मंजू पाठक भी शामिल हैं। पीड़ित परिवार ने पहले सीएम पोर्टल पर शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अंततः उन्होंने न्यायालय की शरण ली, जिसके निर्देश पर हुसैनगंज पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की जाएगी।

खबरें और भी हैं

Latest News

Ballia News : कम्पोजिट विद्यालय पुरास के सात होनहार छात्रों ने बनाई मेरिट में जगह, मिला नकद पुरस्कार और प्रमाणपत्र Ballia News : कम्पोजिट विद्यालय पुरास के सात होनहार छात्रों ने बनाई मेरिट में जगह, मिला नकद पुरस्कार और प्रमाणपत्र
बलिया। ‘हिन्दुस्तान ओलंपियाड’ के पिछले सत्र का परिणाम घोषित होने के बाद जिले की मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने...
बलिया के 17 परिषदीय विद्यालय बने नवाचार के केन्द्र, खगोल प्रयोगशालाएं बनीं आकर्षण का केंद्र, मऊ से पहुंचे छात्र शैक्षिक भ्रमण पर
छात्रनेता देवेन्द्र सिंह को श्रद्धांजलि देने बलिया पहुंचे इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष रामाधीन सिंह, लोकतंत्र को लेकर कही प्रेरणादायक बात
Ballia News: सावन में बलियावासियों को रेल मंत्रालय से बड़ी सौगात – अब सीधे होंगे अयोध्या, महाकाल और वैष्णो देवी के दर्शन
Lakhimpur Kheri News: अज्ञात वाहन ने कांवड़ियों से भरी ट्रॉली को मारी टक्कर, 24 से अधिक घायल, 11 की हालत गंभीर
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.