- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- Lucknow News : रिटायर्ड कर्नल की बेटी को ब्लैकमेल कर मांगी गई 1.40 करोड़ की रंगदारी, आरोपी पर केस दर...
Lucknow News : रिटायर्ड कर्नल की बेटी को ब्लैकमेल कर मांगी गई 1.40 करोड़ की रंगदारी, आरोपी पर केस दर्ज

लखनऊ : बेंगलुरु में न्याय विभाग में कार्यरत रिटायर्ड कर्नल की बेटी को व्हाट्सएप के माध्यम से 1.40 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। आरोप है कि यह धमकी उत्तराखंड हाईकोर्ट में ट्रेनिंग के दौरान साथ रहे युवक ने दी थी। ब्लैकमेलिंग और धमकियों से परेशान होकर पीड़िता के पिता ने हुसैनगंज थाने में आरोपी युवक व उसके माता-पिता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
ट्रेनिंग के बाद अनम की नियुक्ति बेंगलुरु में हो गई, लेकिन आशू ने उसे वहां भी परेशान करना जारी रखा।
24 अगस्त 2024 को व्हाट्सएप पर उसने एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी।
विरोध करने पर 25 सितंबर को फिर 40 लाख रुपये की मांग की।
जून 2025 में भी धमकी भरे मैसेज भेजकर पैसे मांगे।
जब अनम ने इन मांगों को ठुकराया, तो आरोपी ने पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी।
कर्नल हमीद का आरोप है कि आशू की इन हरकतों में उसके पिता आर.बी. पाठक और मां मंजू पाठक भी शामिल हैं। पीड़ित परिवार ने पहले सीएम पोर्टल पर शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अंततः उन्होंने न्यायालय की शरण ली, जिसके निर्देश पर हुसैनगंज पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की जाएगी।