- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- Lucknow News: ओपी राजभर के बयान से भड़के ABVP कार्यकर्ता, मंत्री आवास पर देर रात प्रदर्शन
Lucknow News: ओपी राजभर के बयान से भड़के ABVP कार्यकर्ता, मंत्री आवास पर देर रात प्रदर्शन

लखनऊ। बाराबंकी में एबीवीपी छात्रों की पिटाई का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री ओपी राजभर के विवादित बयान ने नया बवाल खड़ा कर दिया।
हंगामे की जानकारी मिलते ही मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया। पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच कहासुनी व धक्का-मुक्की हुई, जिसमें कई छात्रों को हल्की चोटें आईं।
एबीवीपी के राष्ट्रीय मंत्री अंकित शुक्ल ने कहा कि, “ओपी राजभर की टिप्पणी निंदनीय है। हमारी मांग है कि वे एबीवीपी कार्यकर्ताओं और विद्यार्थियों से माफी मांगें, अन्यथा सरकार उनसे इस्तीफा ले।”
वहीं, मंत्री के पुत्र अरुण राजभर ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, “मंत्री आवास पर कुछ अराजक तत्व पत्थरबाजी और गाली-गलौज कर रहे थे। ओमप्रकाश राजभर जैसे अतिपिछड़े वर्ग के नेता के साथ इस तरह का व्यवहार अस्वीकार्य है। प्रशासन को ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।”