- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- हरदोई
- हरदोई: पुलिस कस्टडी में युवक की मौत, कई पुलिसकर्मी और लड़की के परिजनों पर केस दर्ज
हरदोई: पुलिस कस्टडी में युवक की मौत, कई पुलिसकर्मी और लड़की के परिजनों पर केस दर्ज

हरदोई। जिले के शाहाबाद कोतवाली पुलिस कस्टडी में रविवार रात एक युवक की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। मृतक पर नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप था। घटना के बाद परिजनों ने पुलिसकर्मियों और लड़की के परिवार पर गंभीर आरोप लगाते हुए तहरीर दी, जिसके आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है।
परिजनों का आरोप है कि बेटे की मौत की जानकारी उन्हें देर से दी गई। खबर मिलते ही परिवारजन कोतवाली पहुंचे, तो कई पुलिसकर्मी गायब मिले। गुस्साए परिजनों ने शव रखकर हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर एसपी नीरज कुमार जादौन और एएसपी मार्तंड प्रकाश सिंह मौके पर पहुंचे और परिजनों को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।
एसपी ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर पर दारोगा वरुण कुमार शुक्ला, पीआरवी के दो पुलिसकर्मी, लड़की के परिजन और अन्य पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज कर विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। दोषी पाए जाने पर निलंबन और सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल परिजन शव रखकर शाहाबाद कोतवाली के सामने प्रदर्शन कर रहे हैं और पुलिस अधिकारी उन्हें शांत कराने का प्रयास कर रहे हैं।