हरदोई: पुलिस कस्टडी में युवक की मौत, कई पुलिसकर्मी और लड़की के परिजनों पर केस दर्ज

हरदोई। जिले के शाहाबाद कोतवाली पुलिस कस्टडी में रविवार रात एक युवक की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। मृतक पर नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप था। घटना के बाद परिजनों ने पुलिसकर्मियों और लड़की के परिवार पर गंभीर आरोप लगाते हुए तहरीर दी, जिसके आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है।

जानकारी के अनुसार, अहमदनगर निवासी राम प्रसाद ने शिकायत दी थी कि उनकी नाबालिग बेटी को गांव का ही रवि राजपूत (पुत्र रामराज राजपूत) भगा ले गया है। पुलिस ने 27 अगस्त को लड़की को बरामद कर लिया और रवि को हिरासत में ले आई। रविवार देर शाम रवि की अचानक तबीयत बिगड़ गई। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़े - Ballia News: अधिवक्ता पर जानलेवा हमला, बार एसोसिएशन ने जताया आक्रोश

परिजनों का आरोप है कि बेटे की मौत की जानकारी उन्हें देर से दी गई। खबर मिलते ही परिवारजन कोतवाली पहुंचे, तो कई पुलिसकर्मी गायब मिले। गुस्साए परिजनों ने शव रखकर हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर एसपी नीरज कुमार जादौन और एएसपी मार्तंड प्रकाश सिंह मौके पर पहुंचे और परिजनों को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।

एसपी ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर पर दारोगा वरुण कुमार शुक्ला, पीआरवी के दो पुलिसकर्मी, लड़की के परिजन और अन्य पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज कर विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। दोषी पाए जाने पर निलंबन और सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल परिजन शव रखकर शाहाबाद कोतवाली के सामने प्रदर्शन कर रहे हैं और पुलिस अधिकारी उन्हें शांत कराने का प्रयास कर रहे हैं।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.